Movie prime

 REET मेन्स लेवल-1 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 5 से: रोल नंबर से जान सकेंगे शेड्यूल; सितंबर तक पोस्टिंग मिलने की संभावना

 
 REET मेन्स लेवल-1 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 5 से: रोल नंबर से जान सकेंगे शेड्यूल; सितंबर तक पोस्टिंग मिलने की संभावना
 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) लेवल-1 के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) की तारीख घोषित कर दी है। जिसके तहत प्रदेशभर में 5 जुलाई से 17 जुलाई तक सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। 

लेवल-1 में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी अपने गृह जिले में दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे। वहीं जिन अभ्यर्थी के गृह जिले में यह की सुविधा नहीं है, उनके लिए नजदीक के जिलों में व्यवस्था की गई है। इसके बाद 21,000 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी।

Also Read : UPSC SCRA Salary: यह परीक्षा, पास होने पर आपकी लाइफ सेट हो जाए गई सैलरी के साथ मिलती है ये सुविधाएं

17 जुलाई तक इस प्रक्रिया के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को बीकानेर शिक्षा विभाग भेजेगा। जहां से फाइनल रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 2 महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में 21,000 पदों पर इसी साल सितंबर तक उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिलने की पूरी उम्मीद है।

डीवी की तारीख ऐसे पता लगाए

शिक्षक भर्ती परीक्षा के 21,000 पदों के लिए 41,546 शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार शाला दर्पण पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी से खुद के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख का पता लगा सकेंगे। इसके लिए उन्हें शाला दर्पण मॉड्यूल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को पोर्टल पर किस तरह की समस्या आती है। तो वह अपने गृह जिले में शिक्षा अधिकारी मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 26 मई को शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-1 का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें बोर्ड ने 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया था। इनमें 38,280 कैंडिडेट्स नॉन टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) क्षेत्र से हैं। वहीं 3266 कैंडिडेट्स टीएसपी क्षेत्र से हैं।

ऐसे में अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद 19,192 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी जबकि 1808 कैंडिडेट्स को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं माना जा रहा है कि लेवल-2 के लिए अगले सप्ताह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख जारी कर दी जाएगी।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने लेवल-1 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख का ऐलान तो कर दिया। लेकिन, हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द डीवी की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही उम्मीदवारों को पोस्टिंग भी दी जाए। क्योंकि चुनावी साल में जल्द ही आचार संहिता लग जाएगी। 

Also Read :  8 महीने से चुरा रहा था पड़ोसन के अंडरगार्मेंट्स सनकी चोर राज खुला तो मचा बवाल

ऐसे में अगस्त के आखिरी सप्ताह तक उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाए। इसके साथ ही लेवल-2 के लिए डीवी की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू की जाए। ताकि प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।

रीट मेंस लेवल-1 कटऑफ

क्षेत्र कटऑफ
सामान्य 186.9188
ओबीसी 175.8889
ईडब्ल्यूएस 166.2564
एमबीसी 172.2650
एससी 157.3077
एसटी 143.8590

Also Read :  Viral Video: चीता की रफ्तार का वीडियो, फेरारी से भी तेज दौड़ा, फिर पकड़ लिया शिकार!

इन पदों पर होगी भर्ती

  • प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) - 21,000 पद
  • टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद
  • टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद
  • टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
  • टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
  • टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4172 पद
  • टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद
  • टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
  • टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ्स) - 7435 पद

शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।

Also Read : UPSC SCRA Salary: यह परीक्षा, पास होने पर आपकी लाइफ सेट हो जाए गई सैलरी के साथ मिलती है ये सुविधाएं

  • लेवल-1- 92.63 फीसदी
  • लेवल-2, साइंस मैथ्स - 94.82
  • लेवल-2, सोशल स्टडीज - 91.31
  • लेवल-2, हिंदी- 95.88
  • लेवल-2, संस्कृत - 91.24
  • लेवल-2, इंग्लिश - 96.80
  • लेवल-2, उर्दू - 97.61 फीसदी
  • लेवल-2, पंजाबी - 93.14 फीसदी
  • लेवल-2, सिंधी - 63.10 फीसदी
WhatsApp Group Join Now