टीना डाबी बनेंगी 43 साल के पति के बच्चे की मां,

जानें इसमें क्या होता है खतरा?

Public Haryana News

प्रेग्नेंट हैं टीना डाबी देश की सबसे चर्चित और राजस्थान कैडर की खूबसूरत

IAS अधिकारी टीना डाबी ने साल 2022 में IAS प्रदीप गवांडे के साथ शादी की थी।

Public Haryana News

अब शादी के एक साल बाद वह सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

मांग ली छुट्टियां टीना डाबी के गर्भवती होने का उस समय पता चला, जब उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मैटरनिटी लीव मांगी।

Public Haryana News

ऐसे में उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आते ही लोग उनके पति की उम्र सर्च करने में लग गए।

टीना डाबी के पति की उम्र टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे उनसे 13 साल बड़े हैं।

Public Haryana News

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस तरह महिलाओं की उम्र गर्भावस्था पर असर डालती है,

तो क्या पिता की बढ़ती उम्र का भी बच्चे पर असर पड़ता है।

Public Haryana News

डॉक्टर्स का कहना है ये डॉक्‍टर कहते हैं

कि जिस तरह उम्र बढ़ने पर महिलाओं की फर्टिलिटी कम होती जाती है, उसी तरह बढ़ती उम्र के साथ पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी और क्वांटिटी पर भी असर पड़ता है।

Public Haryana News

एक्सपर्ट्स का क्या कहना एक्सपर्ट्स का कहना है

कि पुरुषों में स्पर्म प्रोडक्शन कभी नहीं रुकता है। लेकिन उम्र बढ़ने के साथ स्पर्म का डीएनए डैमेज होने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं

Public Haryana News

बच्चे पर असर? ट्रांसलेशनल साइकिएट्री में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार

अधिक उम्र में पिता बनने पर बच्चा के दिमागी स्तर सबसे ज्यादा प्रभावित होता है ऐसे बच्चों में तंत्रिका विकास संबंधी विकार देखने को मिल सकते हैं।

Public Haryana News

बढ़ जाती है ऐज साल 2012 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक स्टडी की गई,

जिसमें पता चला कि पिता की उम्र और क्रोमोसोम के बीच एक संबंध होता है, जिससे बच्चे का जीवन काल लंबा हो सकता है।

Public Haryana News