पेट्रोल का खेल खत्म, इस सस्ते ईंधन से फर्राटे भरेंगी कार और बस

पेट्रोल का खेल खत्म, इस सस्ते ईंधन से फर्राटे भरेंगी कार और बस

Public Haryana News

350 किमी तक की यात्रा मुमकिन

ये बसें हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलती हैं. इनमें 30 किलो कैपेसिटी के चार सिलेंडर लगे होते हैं. इससे 350 किलोमीटर की यात्रा मुमकिन है.

Public Haryana News

सिर्फ 10 मिनट में रिफिल होंगे सिलेंडर

इन चारों हाइड्रोजन सिलेंडर को रिफिल करने में महज 10 मिनट का समय लगता है.

Public Haryana News

हाइड्रोजन फ्यूल सेल से दौड़ेंगे वाहन

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने टाटा मोटर्स के साथ मिलकर ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया है.

Public Haryana News

ईंधन की 3 गुना बचत

ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल 3 गुना ईंधन की बचत करता है.

Public Haryana News

डीजल वाहनों से अधिक माइलेज

आमतौर पर शहर में चलने वाली डीजल बस 1 लीटर में 3 किलोमीटर का माइलेज देती है. हाइड्रोजन बस एक किलो हाइड्रोजन से 12 किलोमीटर का माइलेज देने वाली है.

Public Haryana News

हाइड्रोजन रीफिलिंग स्टेशन का नेटवर्क बने

सीईईडब्ल्यू की डॉ हिमानी जैन के मुताबिक भविष्य हाइड्रोन से चलने वाले वाहनों का है. इससे लंबी दूरी के भारी वाहनों का पूरा परिदृश्य बदल जाएगा. लेकिन इसके लिए हाइड्रोन रीफिलिंग स्टेशन का नेटवर्क बढ़ावा बेहद जरूरी है.

Public Haryana News

गैर जीवाश्म ईंधन का विकल्प

1 किलो ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन में 9 किलो डीआयनाइज्ड वॉटर और 50 यूनिट अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल होता है.

Public Haryana News

बढ़ाना होगा ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन

फरीदाबाद में सोलर पीवी पैनल का यूज कर इलेक्ट्रोलिसिस के प्रक्रिया से ग्रीन हाइड्रोजन प्रोड्यूस किया जा रहा है.

Public Haryana News