जब 'पियर फराक वाली' संग शादी के सपने देखने लगे Pawan Singh, पहनाई माला; चूमा हाथ, करोडों लोगों ने देखा VIDEO

New Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पर्सनल लाइफ में भले ही कितनी ही उथल- पुतल चल रही हो लेकिन प्रोफेशनल तौर पर वे हमेशा ही लोगों को इंप्रेस करते हैं।
अभिनेता की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। और इसलिए उनके गाने हमेशा ही ब्लॉकबस्टर हो जाते हैं। वे हमेशा ही अपने गानों के जरिए चर्चा में रहते हैं। चूंकि उनकी शानदार फैन फॉलोइंग है।
इसलिए चाहे कोई फिल्म हो या म्यूजिक वीडियो, जिसमें में पवन सिंह नजर आते है उसे पहले ही सुपरहिट मान लिया जाता है। पवन सिंह की क्रेजी फैन फॉलोइंग की वजह से आए दिन उनका कोई न कोई भोजपुरी गाना सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड करते दिखाई दे जाता है। इन दिनों उनका पियर फराक वाली गाना काफी पसंद किया जा रहा है।
पवन सिंह के इस गाने को अब तक 3 करोड़ यानी 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तेजी से इसके व्यूज का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गाने में अभिनेता अफनी को-स्टार संग शादी करने का सपना देखते हैं, वीडियो में आप देख सकते हैं वे अपनी प्रेमिका के गले में वरमाला पहनाते हैं और उसके हाथों को चूमते हैं कि इसके बाद अचानक उनका ख्वाब टूट जाता है।
क्योंकि जिसे वो चाहते हैं वो उनके सामने तो होती है लेकिन प्यार की वडह वो उनसे झगड़ती रहती है। ऐसा तब होता जब वे किसी वेडिंग फंक्शन में जाते हैं और फिर खुद के व्याह का ख्वाब देखने लगते हैं। वीडियो का पिक्चराइजेशन शानदार है और इसमें सपनों वाली लव स्टोरी दिखती है।
पियर फराक वाली को अप्रैल 2023 में MMB Records के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने को पवन सिंह ने अनुपमा यादव के साथ मिलकर तैयार किया है। इस पर लोगों का जबरदस्त रेस्पांस आ रहा है। बता दें कि इसके अलावा पावर स्टार कहने जाने अभिनेता के ‘तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे कि जब तक जिएंगे मोहब्बत करेंगे’ (Pawan Singh New Bhojpuri Song) का भोजपुरी वर्जन पर खूब व्यूज आ रहे हैं। इस गाने को भी 2।3 करोड़ लोग देख चुके हैं।