अंजलि अरोड़ा ने किया सुपरहिट गाना 'गजबन पानी ले चाली', देखें वीडियो

Anjali Arora Dance Video अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) आज लाखों दिलों पर राज करती हैं। अदाकारा अपनी अदाओं से लोगों को घायल करती रहती हैं। अंजलि ने अब हरियाणी की फेमस डांसर सपना चौधरी के गाने पर अपनी रील शेयर की है। वीडियो में अंजलि बैड पर बैठे-बैठे गजबन पानी ले चाली गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
Anjali Arora Dance Video: 'काचा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी डांस वीडियोज साझा करती है। इस बार भी कुछ ऐसा तही हुआ है। अंजलि अरोड़ा ने अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सपना चौधरी के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अंजलि अपनी अदाओं से फैंस को ख्याल कर रही हैं।
सपना चौधरी के गाने पर अंजलि का डांस
अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) आज लाखों दिलों पर राज करती हैं। अदाकारा अपनी अदाओं से लोगों को घायल करती रहती हैं। अंजलि ने अब हरियाणी की फेमस डांसर सपना चौधरी के गाने पर अपनी रील शेयर की है। वीडियो में अंजलि बैड पर बैठे-बैठे 'गजबन पानी ले चाली' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अदाकार पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसपर फूल मेकअप किया हुआ है और सर पर माथा पट्टी भी लगाई हुई हैं। अंजलि अरोड़ा के इस वीडियो पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
राम चाहे लीला चाहे' पर किया था डांस
इससे पहले अंजलि अरोड़ा ने प्रियंका चोपड़ा के गाने 'राम चाहे लीला चाहे' पर भी डांस किया था। वह पीसी की तरह व्हाइट आउटफिट में नजर आई थी। बता दें, ये लुक अंजलि ने उर्फी जावेद की बर्थडे पार्टी में कैरी किया था। वह इसी लुक में अपनी दोस्त उर्फी की पार्टी में शामिल होने के लिए गई थीं।
अंजलि अरोड़ा का करियर
अंजलि अरोड़ा ने शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक से शुरुआत की थी जो अब इंडिया में बंद हो चुका है। उसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर फोकस किया। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और एल्बम में भी काम किया है।