Public Haryana News Logo

Viral Video: आराम कर रहे खरगोश को परेशान करने लगा कुत्ता तो बंदर चाचा ने किया बीच-बचाव

 | 
Viral Video
 जानवरों का वायरल वीडियो: इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल (वायरल वीडियो) हो रहा है, जिसमें आपको एक खरगोश, एक कुत्ता और एक बंदर नजर आएंगे। ये काफी मजेदार भी है और इंसानियत की सीख लेने वाला भी। ऐसे में जब आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो आपका व्यक्तित्व मानवता का धर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है। आलम ये है कि लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में पहले तो कुत्ता आराम फरमा रहे खरगोश को परेशान करता है। यह देख वहां मौजूद बंदर हस्तक्षेप करने लगता है और बीच-बचाव के लिए कूद पड़ता है। ऐसे में वह कुत्ते की पीठ पर चढ़कर उसके साथ अठखेलियां करता है। यह नजारा इतना मजेदार है कि इसे देख आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा।

खरगोश, कुत्ते और बिल्ली का मजेदार वीडियो वायरल
इस वीडियो (इंस्टाग्राम वायरल वीडियो) पर काफी उत्सुकता से अपनी जिज्ञासा दे रहे हैं। ऐसे में एक गीतकार ने लिखा कि ये वीडियो बेहद मजेदार है। वहीं, एक अन्य गीतकार ने लिखा है कि बंदर ने इंसानियत का सबसे बड़ा धर्म सिखाया है। अब तक इस वीडियो पर काफी लाइक्स आ चुके हैं और इसे काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को 'bilal.ahm4d' नाम से शेयर किया गया है। तो ऐसे में ये वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here