Viral Video: घर के ऊपर से गुजर रहा था 40 फीट लंबा अजगर, Video देखकर सब रह गए हके बके
Sep 2, 2023, 13:53 IST
| 
सोशल मीडिया पर इन दिनों जंगली जानवरों और सांपों से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं. खतरनाक सांपों की कई प्रजातियां होती हैं। जंगल में सांप दिखना आम बात है लेकिन घर पर यह डराने वाली खबर है। और अगर ये कोई आम छोटा सांप नहीं बल्कि 40 फीट लंबा हो तो ये मरने जैसा है. ऐसा ही एक विशालकाय सांप घर की छत पर देखा गया।
वायरल हो रहे वीडियो में एक काफी लंबा अजगर एक घर की छत पर रेंगता हुआ दिख रहा है। वह घर के आसपास एक पेड़ के सहारे एक जगह से दूसरी जगह जाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में आस-पास खड़े लोगों ने जब यह नजारा देखा तो हैरान रह गए। इतना ही नहीं, इस विशाल सांप को देखकर वहां मौजूद डरा हुआ बच्चा रोने लगता है, जबकि बाकी लोग लगातार अजगर को देखते रहते है
Normal things in Australia pic.twitter.com/KW3oN8zIwO
— Levandov (@Levandov_2) August 27, 2023
वीडियो को लेवांडोव्स्की नाम के यूजर ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, ऑस्ट्रेलिया में सामान्य बात है। वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 60 से ज्यादा लोगों ने इसे दोबारा पोस्ट किया है. दो मिनट का वीडियो डरावना है. कुछ लोग इस सांप की तुलना एनाकोंडा से कर रहे हैं.