मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाले 17 साल के एक किशोर ने अपनी साइकिल को मॉडिफाई करके बाइक में तब्दील कर दिया है. खास बात यह है कि इस किशोर ने महज 1000 रुपये खर्च कर अपनी साइकिल में ऐसा इंजन लगवाया जो प्रति लीटर में 80 किलोमीटर का एवरेज दे रहा है. यह इंजन पुराने जमाने की लूना का है, जिसे उसने कबाड़ी से 300 रुपये में खरीदा था। किशोर का नाम पुष्कर गुप्ता है जो 11वीं कक्षा में पढ़ता है। पुष्कर की बाइक साइकिल टू इन वन है। मतलब कि अगर आपका पेट्रोल खत्म हो जाए तो आप इसे पैडल मारकर भी चला सकते हैं। पुष्कर की लूना इंजन वाली साइकिल देखकर पहले तो कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया, लेकिन अब इस साइकिल की वजह से पुष्कर को कई साइकिल कंपनियों से ऑफर मिलने लगे हैं। पुष्कर जल्द ही अपने ब्रांड का पेटेंट कराने जा रहे हैं। पुष्कर की इस खोज की उनके परिवार वाले भी सराहना कर रहे हैं.
जबलपुर के अंधेरदेव में रहने वाला 17 वर्षीय पुष्कर गुप्ता 11वीं में पढ़ रहा है। पुष्कर को करना तो वकालत है, पर उसका दिमाग नित- नए आविष्कार करने में ज्यादा लगता है। दरअसल पुष्कर ने पहली अपनी साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट किया था, लेकिन उसमें ताकत कम थी, और वह खराब और ऊँचे रास्ते पर चढ़ नही पाती थी। जिसके बाद पुष्कर ने साइकिल को बाइक में कन्वर्ट करने की सोची। पुष्कर ने अपने आविष्कार को पिता गुलाबचंद्र गुप्ता और मां स्वाति को भी बताया। माता- पिता ने भी पुष्कर को हौसलों को समझा और उसका साथ देना शुरू कर दिया।
17 वर्षीय पुष्कर ने सबसे पहले कबाड़ की दुकान में इंजन तलाश करना शुरू किया। गुरनदी बाजार से पुष्कर ने 300 रुपए का खराब इंजन खरीदा। यह इंजन था लूना का। पुष्कर ने इंजन को खोलकर बनाया। इसके बाद वैल्डिंग करके लोहे का पेट्रोल टैंक और साइलेंसर भी खुद बनाया। पुष्कर ने अपनी साइकिल बाइक में लगाए पेट्रोल टैंक की कैपिसिटी 2 लीटर की रखी है। पुष्कर का दावा है कि उसकी बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज अभी दे रही है। इस साइकिल बाइक की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। पुष्कर ने बताया कि अभी इसमें वह अकेला घूमता है, जल्द ही इसमें पीछे एक और सीट लगवाकर इसकी ताकत को जांचना है।
17 वर्षीय पुष्कर का कहना है, इस साइकिल- बाइक को तैयार करने में उसे एक माह का समय लगा है। किक से नही बल्कि पेडल से स्टार्ट होने वाली इस गाड़ी को तैयार करने में अभी तक सिर्फ एक हजार रुपए का खर्च आया है। पुष्कर ने पुरानी साइकिल में वेल्डिंग के जरिए इंजन को कसा। इसके बाद पेट्रोल टैंक को वेल्ड किया। इंजन से पेट्रोल की टंकी तक के लिए पाइप का इस्तेमाल किया। छोटा सा साइलेंसर भी इसमें लगा है, जो कि उसने खुद बनाया है। पुष्कर ने बताया कि अब इस गाड़ी के इंजन और टैंक को स्टील से कवर करना है, जिसके बाद इसका लुक और अच्छा हो जाएगा। पुष्कर ने बताया कि जब कभी वह पेट्रोल भरवाने पंप जाया करते है, तो लोग इसे देखकर मजाक उड़ाया करते थे। पर मुझे पता था कि आज नही तो कल मेरी मेहनत और तकनीक को समझने वाले लोग जरूर तारीफ करेंगे। पुष्कर ने बताया कि कुछ लोगों ने जब मेरी यह गाड़ी देखी तो उन्हें पसंद आई है, जिसके बाद दो लोगों ने ऑर्डर भी दिया है।
17 साल के पुष्कर के इस आविष्कार से परिवार वाले भी खुश है। पुष्कर के अंकल का कहना है कि बचपन से ही यह कुछ अलग करते आ रहा है। छोटे में जब से कुछ टॉयज खिलौने देते थे तो उसमें वह कुछ ना कुछ करता था। अभी कुछ समय पहले पुष्कर ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई थी लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण वह तेजी से नहीं चलती थी। इसके बाद अब एक मोपेड का इंजन लगाया है, जो कि अच्छे से चल रही है। पुष्कर के अंकल अभिषेक का कहना है कि अभी इंजन और अधिक एवरेज देगा। हमें पुष्कर के अविष्कार पर गर्व है।
अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए
Click Here