Public Haryana News Logo

Snake on Tree: उसी पर था मधुमक्खियों का छत्ता, लोगों के डर से जिस पेड़ पर चढ़ा सांप स्नेकमैन ने इस तरह किया रेस्क्यू

 पेड़ पर सांप: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में लोगों के डर से एक सांप पेड़ पर चढ़ गया. जिस पेड़ पर सांप चढ़ा वहां मधुमक्खियों का छत्ता भी था. स्नेकमैन ने बड़ी सूझबूझ से सांप को बचाया.
 | 
लोगों के डर से जिस पेड़ पर चढ़ा सांप, उसी पर था मधुमक्खियों का छत्ता, स्नेकमैन ने इस तरह किया रेस्क्यू
 फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव समैण सरकारी प्राइमरी हेल्थ सेंटर में सांप घुसने से खलबली मच गई। सांप की सूचना पाकर भीड़ जमा हो गई। लोगों के डर से सांप पेड़ पर चढ़ गया। इसकी सूचना स्नेकमैन नवजोत सिंह ढिल्लों को दी गई। टीम 15 मिनट में प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर पहुंच गई। सांप को नवजोत ढिल्लों की टीम ने बड़ी सूझबूझ से काबू किया है। सांप लोगों के डर से 30 फुट ऊपर पेड़ पर चढ़ा था। टीम के सामने संकट यह था कि जिस पेड़ पर सांप था, उसी पर मधुमक्खियों का छत्ता था। यही नहीं वहां भीड़ भी एकत्रित हो गई थी। इसके बावजूद ढिल्लों की टीम ने बड़ी सूझबूझ से सांप को नीचे गिराकर काबू किया।
 
जिस टहनी से लटका था सांप उसे काट दिया
हुआ यूं कि शनिवार को एक सरकारी प्राइमरी हेल्थ सेंटर के कर्मचारी ने घोड़ा पछाड़ सांप के पेड़ पर चढ़े होने की सूचना स्नेक कैचर की टीम को फोन पर दी थी। मौके पर सांप को देखने लोगों की भीड़ जुट गई, करीब 15 मिनट के भीतर टीम मौके पर पहुंची। जिस पेड़ पर सांप था, उसी पर मधुमक्खियों का एक बड़ा छत्ता था। तो टीम के सदस्यों ने बड़ी सूझबूझ से जिस पेड़ की एक छोटी टहनी से सांप लटका था वे काट दी गई। जब पेड़ की टहनी नीचे गिरी स्टिक से सांप को पकड़ा। उसके बाद टीम ने उसे पूरी तरह से काबू कर लिया। बाद में उसे सुरक्षित जगह में छोड़ दिया गया।

इंडियन रैट स्नेक इंसानों के लिए खतरा नहीं
ढिल्लों का कहना है कि इंडियन रैट स्नेक आम तौर पर दिख जाता है, लेकिन इससे इंसानों को खतरा नहीं होता। अज्ञानता में डर की वजह से सांप की ऐसी प्रजातियों को भी मौत के घाट उतार दिया जाता है, जो विषैले नहीं होती है। इंडियन रैट स्नेक इंसानों के लिए खतरा नहीं है। हालांकि इसकी लंबाई देखकर डर जरूर पैदा हो जाता है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here