Movie prime

 राम रहीम का 50 दिन का पैरोल ख़त्म, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंच जेल, 4 साल 233 दिन बाकी

 
रेप के दोषी राम रहीम का 50 दिन का पैरोल खत्म, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा जेल, 4 साल में 233 दिन रहा बाहर
 

साध्वी यौन शोषण एवं पत्रकार छत्रपति की हत्या मामले में सुनारियां जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रविवार को शाम 5 बजकर 3 मिनट पर जेल पहुंचा. जेल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 19 जनवरी को राम रहीम को 50 दिन की पैरोल मिली थी. सच्चा सौदा प्रमुख ने पैरोल का अधिकतर समय उतर प्रदेश बागपत के बरनावा आश्रम में बिताया था. वहीं बार-बार पौरोल दिए जाने पर सख्त हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा था.

राम रहीम के जेल जाने के बाद से कई दफा पैरोल रिहाई हुई और अस्थाई तौर पर जेल से बाहर निकलने के बाद उसकी अवधि बढ़ाई गई. इसको लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पीठ ने हरियाणा सरकार से पूछा क‍ि राज्‍य सरकार बताए क‍ि डेरा मुखी राम रहीम की तरह अन्य और कितने कैदियों को इसी तरह से पैरोल दी गई.

राम रहीम को कब-कब मिली पैरोल
बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 19 जनवरी को 50 दिन की पैरोल दी गई थी. सबसे पहले राम रहीम को मार मां से मिलने के लिए 24 अक्टूबर 2020 औऱ 21 मई 2021 को एक-एक दिन की पैरोल मिली थी. 7 फरवरी 2022- 21 दिन और जून 2022 को 30 दिन के लिए जेल से बाहर आया था. 2022 में ही 40 दिन की और पैरोल मिली थी.

2023-2024 में कितने दिन रहा बाहर
साल 2023 में राम रहीम तीन बार पैरोल पर जेल से बाहर आया था. पहली बार 21 जनवरी को 40 दिनों के लिए, 20 जुलाई को रा प्रमुख शाह सतनाम की जयंती के लिए 30 दिनों की और 20 नवंबर को दिनों के लिए जेल से बाहर आया था. इस साल की शुरुआत में 19 जनवरी को राम रहीम को 50 दिन की पैरोल मिली थी, जिसे समाप्त कर रविवार शाम 5 बजे वह पुलिस सुरक्षा में सुनारियां जेल पहुंच चुका है.

WhatsApp Group Join Now