Public Haryana News Logo

Lioness Video: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ शिकार करने आई शेरनी के साथ हुई ऐसी अनहोनी, दुम दबाकर भागी; देखें Video

 | 
Lioness Video

वीडियो पर कई सारे लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. वीडियो पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने मजाकिया ढंग से लिखा, "हिरण ने तो एक शेर ट्रीटमेंट दिया." एक अन्य ने लिखा, "मुझे क्षमा करें, मुझे नहीं पता था कि आप मेस्सी की तरह हो." एक अन्य व्यक्ति ने सेबल की प्रशंसा करते हुए कहा, "बेहतरीन सेबल." किसी और ने यह भी लिखा, "मुझे शिकारियों को मात देते हुए देखना पसंद है." जबकि दूसरे ने हल्के-फुल्के अंदाज में अनुमान लगाया, "वह सिर्फ खेलना और तैरना चाहती थी; वह भूखी नहीं थी."

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here