Movie prime

 

'पुष्पा' से पहले ही उत्तर भारत में स्टार बन चुके थे अल्लू अर्जुन, सिर्फ स्टारडम का सबूत थी हिंदी फिल्म की कामयाबी!

 
टीवी पर आ रही हिंदी फिल्मों का पॉपुलर चेहरा- अल्लू अर्जुन!  साउथ फिल्मों को हिंदी ऑडियंस तक पहुंचाने वाला सबसे पॉपुलर माध्यम टीवी रहा. 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी के बाद शुरू हुई 'पैन इंडिया' की दौड़ से पहले, हिंदी दर्शकों ने टीवी पर साउथ की कई डब फिल्में खूब देखी हैं. और इन फिल्मों में अल्लू अर्जुन की कई फिल्में शामिल थीं. 2004 उनकी तेलुगू फिल्म 'आर्य' बहुत बड़ी हिट रही. इस फिल्म का हिंदी डब वर्जन 'आर्य की प्रेम प्रतिज्ञा' नाम से टीवी पर आया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि टीवी पर अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को जनता ने बहुत पसंद किया. यहां से हिंदी दर्शकों के बीच वो जिस तरह पॉपुलर हुए, उसका फायदा उनकी अगली हिंदी डब फिल्मों को भी खूब हुआ.    अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: सोशल मीडिया) अल्लू अर्जुन को उनका निक नेम देने वाली, 2005 में आई तेलुगू फिल्म 'बनी' (Bunny) का डब वर्जन 'बनी द हीरो', हिंदी की टीवी ऑडियंस ने भी खूब देखा. टीवी पर तो फिल्म खूब चली ही, साथ ही साउथ की ऑडियंस की तरह हिंदी जनता भी 'बनी' के नाम से अल्लू अर्जुन को पहचानने लगी. निक नेम या सिग्नेचर स्टाइल का दर्शकों में पॉपुलर होना, किसी भी स्टार के स्टारडम में एक बड़ा मील का पत्थर होती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'आर्य: एक दीवाना' (ऑरिजिनल- आर्य 2), 'लकी द रेसर (ऑरिजिनल- रेस गुर्रम) और 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' (ऑरिजिनल का भी सेम टाइटल) अल्लू अर्जुन की वो फिल्में हैं जिन्हें हिंदी फिल्म चैनलों पर जनता ने खूब देखा. लेकिन बात यहीं तक नहीं रुकी बल्कि अल्लू अर्जुन की हिंदी डब फिल्में TRP के भी रिकॉर्ड बनाने लगीं.    अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: सोशल मीडिया) जब टीवी पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़ा 'बाहुबली' का रिकॉर्ड!  टीवी पर कोई कंटेंट कितना देखा गया, इसकी TRP 'एवरेज मिनट ऑडियंस' से भी नापी जाती है. ये रेटिंग 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' यानी BARC जारी करता है. 2021 में BARC की रिपोर्ट में सामने आया कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'सरायनोडू', टीवी पर सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी डब फिल्म है. इसकी 'एवरेज मिनट ऑडियंस' रेटिंग 4863 थी. इससे भी ज्यादा कमाल की बात ये थी कि जिस हफ्ते टीवी पर अल्लू की ये फिल्म टेलेकास्ट हुई, उसी हफ्ते एक चैनल पर 'बाहुबली 2' भी टेलेकास्ट हुई थी.  प्रभास की पीरियड ड्रामा 'बाहुबली 2' की AMA रेटिंग BARC के हिसाब से 3609 थी, जो अल्लू की 'सरायनोडू' से बहुत पीछे थी. 'सरायनोडू' 2016 में रिलीज हुई थी और तेलुगू में उस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म थी. और BARC की रेटिंग्स बताती हैं कि हिंदी जनता के बीच भी ये फिल्म जबरदस्त पॉपुलर हुई थी.    अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: सोशल मीडिया) यूट्यूब पर हिंदी में अल्लू अर्जुन का जलवा!  गोल्डमाइन्स टेलेफिल्म्स वो कंपनी है जिसने साउथ फिल्मों को हिंदी डबिंग के साथ टीवी चैनल्स पर रिलीज करना शुरू किया था. इस कंपनी का अपना यूट्यूब चैनल भी है जहां हिंदी डबिंग वाली ये फिल्में खूब देखी जाती हैं. अल्लू अर्जुन की 'सरायनोडू' का हिंदी वर्जन भी इसी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया था. 2016 में जब 'सरायनोडू' हिंदी यूट्यूब पर रिलीज हुई तो पहले 24 घंटों में ही इसपर 5.34 मिलियन व्यूज आ गए. ये किसी भी डब फिल्म के लिए तब एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड था.  2018 तक अल्लू की फिल्म का ये रिकॉर्ड बना रहा और आखिरकार तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'विवेगम' ने इसे तोड़ा. अजित की फिल्म को पहले 24 घंटे में 5.48 मिलियन व्यूज मिले थे. वैसे उस समय इस लिस्ट 'विवेगम' और 'सरायनोडू' के बाद, तीसरी फिल्म अल्लू अर्जुन की 'डीजे' थी, जिसे पहले 24 घंटे में ही 5.10 मिलियन व्यूज मिले थे.   अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 2018 में 'सरायनोडू' का ये रिकॉर्ड तो टूटा, लेकिन फिल्म ने तबतक एक और जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मार्च 2018 तक 'सरायनोडू' को यूट्यूब पर 145 मिलियन व्यूज मिले और तब ये यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्म थी. आज की बात करें तो गोल्डमाइन्स टेलेफिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जहां 'विवेगम' के 149 मिलियन व्यूज हैं, वहीं 'सरायनोडू' के 193 मिलियन व्यूज हो चुके हैं.   टीवी और यूट्यूब पर अल्लू अर्जुन की फिल्मों की इस पॉपुलैरिटी ने ही शायद गोल्डमाइन्स टेलेफिल्म्स के मनीष शाह को ये भरोसा दिलाया होगा कि अगर वो 'पुष्पा' को डबिंग के साथ डायरेक्ट थिएटर्स में रिलीज करें तो बहुत फायदा हो सकता है. 'पुष्पा' से पहले भी वो अल्लू अर्जुन की 'डीजे' और 'सरायनोडू' को थिएटर्स में रिलीज कर चुके थे, लेकिन बहुत छोटे लेवल पर. 'पुष्पा' की रिलीज के बाद बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि फिल्म की कामयाबी पर उन्हें कॉन्फिडेंस तो जरूर था, लेकिन 'इतनी बड़ी हिट हो जाएगी, ये नहीं पता था.'   अल्लू अर्जुन की हिंदी डब फिल्मों को खंगालने पर ये पता चलता है कि 'पुष्पा' की पैन इंडिया थिएट्रिकल रिलीज के करीब एक दशक पहले से उनका फैन बेस नॉर्थ में भी तैयार हो रहा था. जबतक 'पुष्पा' रिलीज हुई, ये फैन बेस मजबूत हो चुका था और इसने फिल्म को बहुत बड़ी कामयाबी दिलवाई. अब दर्शक बेसब्री से 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग देखते हुए कई ट्रेड एक्सपर्ट ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि 'पुष्पा 2', हिंदी में 500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'बाहुबली 2' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
 

अल्लू अर्जुन का नाम इंडिया के सबसे स्टाइलिश और स्वैग वाले स्टार्स की लिस्ट में लिया जाता है. उनका फैशन, डांस, एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा फैन्स को एक्साइटमेंट से भर देती है. साउथ में अल्लू अर्जुन पिछले कई सालों से बड़े स्टार हैं और उनका नाम एक खास एनर्जी लेकर आता है. लेकिन दिसंबर 2021 में रिलीज हुई उनकी पहली पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने हिंदी में शानदार कमाई से लोगों को सरप्राइज कर दिया. 

हिंदी भाषी जनता में अल्लू अर्जुन के स्टारडम की कहानी अक्सर 'पुष्पा' के रेफरेंस में ही सुनाई जाती है. लॉकडाउन के बाद दर्शकों की भीड़ देखने के लिए जूझ रहे थिएटर्स में 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और सबसे कामयाब पैन-इंडिया फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म भले हिंदी बोलने वाले दर्शकों के दिमाग में उनकी सबसे ताजी याद हो, मगर उनका स्टारडम इससे पहले ही उत्तर भारत में अपनी पहचान बना चुका था.

अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'पुष्पा' की कमाई ने, देश के इस हिस्से में अल्लू अर्जुन के स्टारडम का झंडा जरूर बुलंद किया, लेकिन असल में यहां वो पहले से एक पॉपुलर स्टार बनने लगे थे. बल्कि काफी हद तक ये भी कहा जा सकता है कि 'पुष्पा' की कामयाबी, हिंदी ऑडियंस में तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी का एक सबूत थी. आइए बताते हैं कैसे:

टीवी पर आ रही हिंदी फिल्मों का पॉपुलर चेहरा- अल्लू अर्जुन! 
साउथ फिल्मों को हिंदी ऑडियंस तक पहुंचाने वाला सबसे पॉपुलर माध्यम टीवी रहा. 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी के बाद शुरू हुई 'पैन इंडिया' की दौड़ से पहले, हिंदी दर्शकों ने टीवी पर साउथ की कई डब फिल्में खूब देखी हैं. और इन फिल्मों में अल्लू अर्जुन की कई फिल्में शामिल थीं. 2004 उनकी तेलुगू फिल्म 'आर्य' बहुत बड़ी हिट रही. इस फिल्म का हिंदी डब वर्जन 'आर्य की प्रेम प्रतिज्ञा' नाम से टीवी पर आया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि टीवी पर अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को जनता ने बहुत पसंद किया. यहां से हिंदी दर्शकों के बीच वो जिस तरह पॉपुलर हुए, उसका फायदा उनकी अगली हिंदी डब फिल्मों को भी खूब हुआ. 

अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अल्लू अर्जुन को उनका निक नेम देने वाली, 2005 में आई तेलुगू फिल्म 'बनी' (Bunny) का डब वर्जन 'बनी द हीरो', हिंदी की टीवी ऑडियंस ने भी खूब देखा. टीवी पर तो फिल्म खूब चली ही, साथ ही साउथ की ऑडियंस की तरह हिंदी जनता भी 'बनी' के नाम से अल्लू अर्जुन को पहचानने लगी. निक नेम या सिग्नेचर स्टाइल का दर्शकों में पॉपुलर होना, किसी भी स्टार के स्टारडम में एक बड़ा मील का पत्थर होती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'आर्य: एक दीवाना' (ऑरिजिनल- आर्य 2), 'लकी द रेसर (ऑरिजिनल- रेस गुर्रम) और 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' (ऑरिजिनल का भी सेम टाइटल) अल्लू अर्जुन की वो फिल्में हैं जिन्हें हिंदी फिल्म चैनलों पर जनता ने खूब देखा. लेकिन बात यहीं तक नहीं रुकी बल्कि अल्लू अर्जुन की हिंदी डब फिल्में TRP के भी रिकॉर्ड बनाने लगीं. 

अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

जब टीवी पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़ा 'बाहुबली' का रिकॉर्ड! 
टीवी पर कोई कंटेंट कितना देखा गया, इसकी TRP 'एवरेज मिनट ऑडियंस' से भी नापी जाती है. ये रेटिंग 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' यानी BARC जारी करता है. 2021 में BARC की रिपोर्ट में सामने आया कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'सरायनोडू', टीवी पर सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी डब फिल्म है. इसकी 'एवरेज मिनट ऑडियंस' रेटिंग 4863 थी. इससे भी ज्यादा कमाल की बात ये थी कि जिस हफ्ते टीवी पर अल्लू की ये फिल्म टेलेकास्ट हुई, उसी हफ्ते एक चैनल पर 'बाहुबली 2' भी टेलेकास्ट हुई थी.

प्रभास की पीरियड ड्रामा 'बाहुबली 2' की AMA रेटिंग BARC के हिसाब से 3609 थी, जो अल्लू की 'सरायनोडू' से बहुत पीछे थी. 'सरायनोडू' 2016 में रिलीज हुई थी और तेलुगू में उस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म थी. और BARC की रेटिंग्स बताती हैं कि हिंदी जनता के बीच भी ये फिल्म जबरदस्त पॉपुलर हुई थी. 

अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

यूट्यूब पर हिंदी में अल्लू अर्जुन का जलवा! 
गोल्डमाइन्स टेलेफिल्म्स वो कंपनी है जिसने साउथ फिल्मों को हिंदी डबिंग के साथ टीवी चैनल्स पर रिलीज करना शुरू किया था. इस कंपनी का अपना यूट्यूब चैनल भी है जहां हिंदी डबिंग वाली ये फिल्में खूब देखी जाती हैं. अल्लू अर्जुन की 'सरायनोडू' का हिंदी वर्जन भी इसी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया था. 2016 में जब 'सरायनोडू' हिंदी यूट्यूब पर रिलीज हुई तो पहले 24 घंटों में ही इसपर 5.34 मिलियन व्यूज आ गए. ये किसी भी डब फिल्म के लिए तब एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड था.

2018 तक अल्लू की फिल्म का ये रिकॉर्ड बना रहा और आखिरकार तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'विवेगम' ने इसे तोड़ा. अजित की फिल्म को पहले 24 घंटे में 5.48 मिलियन व्यूज मिले थे. वैसे उस समय इस लिस्ट 'विवेगम' और 'सरायनोडू' के बाद, तीसरी फिल्म अल्लू अर्जुन की 'डीजे' थी, जिसे पहले 24 घंटे में ही 5.10 मिलियन व्यूज मिले थे.

अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

2018 में 'सरायनोडू' का ये रिकॉर्ड तो टूटा, लेकिन फिल्म ने तबतक एक और जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मार्च 2018 तक 'सरायनोडू' को यूट्यूब पर 145 मिलियन व्यूज मिले और तब ये यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्म थी. आज की बात करें तो गोल्डमाइन्स टेलेफिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जहां 'विवेगम' के 149 मिलियन व्यूज हैं, वहीं 'सरायनोडू' के 193 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. 

टीवी और यूट्यूब पर अल्लू अर्जुन की फिल्मों की इस पॉपुलैरिटी ने ही शायद गोल्डमाइन्स टेलेफिल्म्स के मनीष शाह को ये भरोसा दिलाया होगा कि अगर वो 'पुष्पा' को डबिंग के साथ डायरेक्ट थिएटर्स में रिलीज करें तो बहुत फायदा हो सकता है. 'पुष्पा' से पहले भी वो अल्लू अर्जुन की 'डीजे' और 'सरायनोडू' को थिएटर्स में रिलीज कर चुके थे, लेकिन बहुत छोटे लेवल पर. 'पुष्पा' की रिलीज के बाद बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि फिल्म की कामयाबी पर उन्हें कॉन्फिडेंस तो जरूर था, लेकिन 'इतनी बड़ी हिट हो जाएगी, ये नहीं पता था.' 

अल्लू अर्जुन की हिंदी डब फिल्मों को खंगालने पर ये पता चलता है कि 'पुष्पा' की पैन इंडिया थिएट्रिकल रिलीज के करीब एक दशक पहले से उनका फैन बेस नॉर्थ में भी तैयार हो रहा था. जबतक 'पुष्पा' रिलीज हुई, ये फैन बेस मजबूत हो चुका था और इसने फिल्म को बहुत बड़ी कामयाबी दिलवाई. अब दर्शक बेसब्री से 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग देखते हुए कई ट्रेड एक्सपर्ट ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि 'पुष्पा 2', हिंदी में 500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'बाहुबली 2' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. 

WhatsApp Group Join Now