Public Haryana News Logo

Vande Bharat जिनको लेकर पैसेंजर्स को थी शिकायत अब मिलेंगी ऐसी सुविधाएं देखें लिस्ट

 | 
Vande Bharat
 

सीट में ये बड़ा बदलाव यात्रियों के सुझाव के बाद ट्रेन में जो बदलाव किए गए हैं, उनमें सीट का झुकाव 17.31 डिग्री से बढ़ाकर 19.37 डिग्री किया जाना और सीट में लगे गद्दों को और ठोस बनाना शामिल है.

बदल गया सीटों का रंग सीट के झुकाव के साथ ही एक्जिक्यूटिव श्रेणी की सीट का रंग लाल से बदलकर सुकून देने वाले नीले रंग का कर दिया गया है. पहले कई बार यात्रियों ने इसको लेकर शिकायत की थी.

नई वंदे भारत ट्रेन में जिन सुविधाओं में सुधार किया गया है उनमें एक्जिक्यूटिव श्रेणी की आखिरी सीट के लिए भी पैर फैलाने के लिए और जगह दी गई है.

नई वंदे भारत ट्रेन में मोबाइल चार्जर प्वांइट को अधिक सुलभ बनाने के लिए उसे सीट के नीचे दिया गया है.

नई ट्रेनों में टॉयलेट की बेसिन की गहराई को बढ़ाना भी शामिल है, ताकि पानी बाहर नहीं छलके. इसके साथ ही बेहतर पकड़ के लिए शौचालय के हैंडल में अधिक झुकाव और नल में बदलाव किया गया है.

नई वंदे भारत ट्रेनों के शौचालय में बेहतर रोशनी के लिए 1.5 वॉट के बल्ब के स्थान पर 2.5 वॉट का बल्ब लगाया गया है. पहले कई बार यात्रियों ने टॉयलेट में कम रोशनी की शिकायत की थी.

नई सुविधाओं में दिव्यांग यात्रियों की व्हील चेयर के लिए सुरक्षित स्थान का प्रावधान शामिल है. इसके अलावा पहले से बेहतर अग्नि संवेदक लगाए गए हैं.

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here