Public Haryana News Logo

Toll Tax : 1400 की जगह 1790 रुपये देना होगा टोल टैक्स महंगा हुआ लखनऊ जाना, जानें पूरी डिटेल...

देश की राजधानी का सफर भी महंगा होने वाला है. बरेली से लखनऊ के बीच चार जगहों पर टोल टैक्स देना होगा. निजी वाहन से यात्रा करने वालों की जेब पर असर पड़ेगा। यात्रा महंगी हो जाएगी.
 | 
Toll Tax : महंगा हुआ लखनऊ जाना, 1400 की जगह 1790 रुपये देना होगा टोल टैक्स , जानें पूरी डिटेल...
 बरेली: उत्तर प्रदेश की राजधानी का सफर भी महंगा होने जा रहा है. बरेली से लखनऊ के बीच चार जगहों पर टोल टैक्स देना होगा. निजी वाहन से यात्रा करने वालों की जेब पर असर पड़ेगा। यात्रा महंगी हो जाएगी. बरेली में फरीदपुर टोल प्लाजा को लेकर पहले से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन अब जल्द ही नेशनल हाईवे दिल्ली वाया बरेली-लखनऊ हाईवे पर लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी. यहां हरियाणा के गुड़गांव की स्काई लार्क इंफ्रा कंपनी ने टेंडर लिया है। यह कंपनी 15 अक्टूबर से वाहनों पर टोल टैक्स वसूलना शुरू कर देगी।

बरेली से लखनऊ तक 4 टोल हो जाएंगे

इसके चलते बरेली से लखनऊ तक 4 टोल हो जाएंगे. पहले 3 टोल थे, मगर, हरियाणा की कंपनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन टेंडर डाला था. इसमें 9 कंपनियां भी टेंडर डालकर शामिल हुई थी. मगर,इसका टेंडर गुड़गांव की स्काई लार्क इंफ्रा कंपनी को मिला है.कम्पनी का 27 लाख 44 हजार 777 रुपए में टेंडर हुआ है.हालांकि,बरेली से लखनऊ का रेल सफर टोल टैक्स से भी सस्ता है. यहां से जनरल टिकट 100 से 150 रूपये, और एसी का टिकट 400 से 650 रूपये तक का है.

एक सप्ताह तक चला सर्वे

टेंडर से पहले करीब एक सप्ताह तक वाहनों का सर्वे का कार्य किया गया था.20 सितंबर को विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद सभी नौ कंपनियों के कर्मचारियों ने वाहनों का सर्वे किया. इसके बाद 26 सितंबर को टेंडर प्रक्रिया में प्रतिभाग लिया था. अब यह टेंडर खुल गए हैं.

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here