Public Haryana News Logo

इस राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात, रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर की गई 65 साल

Anganwadi Helpers Recruitment: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. रिटायमेंट की उम्र में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है.

 | 
Anganwadi Workers News
 

नई दिल्ली Anganwadi Workers Retirement Age: छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी में काम करने वाली सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। दरअसल राज्य सरकार ने रिटायरमेंट की आयु को बढ़ाकर 62 साल के बढ़ाकर 65 साल कर दिया है। इस बारे में छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास डिपार्टमेंट ने ये आदेश कर दिया है कि जान लें सीएम भूपेश बघेल ने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को मानते हुए मानते हुए सैलरी में इजाफे का ऐलान किया था। छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 से आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं को सैलरी बढ़ाकर दी जा रही है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला रहा बढ़ा हुआ मानदेय

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले से ही सैलरी 6500 रुपये से बढ़ाकर मंथली 10 हजार रुपये दे रही है। इस तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं को सैलरी 3,250 रुपये बढ़ाकर 5 हजार रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4,500 रुपये बढ़ाकर 7500 रुपये मंथली दे रही है।

एक मुश्त पेमेंट का भी प्रावधान

इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकार्ताओं और सहायिकाओं के लिए मृत्यु पर अनुग्रह राशि और रिटायरमेंट पर एक साथ पैसा पाने का प्रावधान है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और हेल्पर्स की मौत पर अनुग्रह रकम में इजाफा करते हुए अभी 50 हजार रुपये दी जा रही है। इस तरह रिटायरमेंट पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को 50 हजार रुपये और हेल्पर्स को 25 हजार रुपये के भुगतान का प्रावधान मिलता है।

चुनाव से पहले लिया अहम फैसला

गौरतलब है कि राज्य में इसी साल विधानसभा चुना होने हैं। इसी कारण से राज्य सरकार ने इतना बड़ा फैसला लिया है। और सरकार के द्वारा लिया गया फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के पास सत्ता में रहने की बड़ी चुनौती है। ऐसे में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  प्रदर्शन कर चुकी हैं। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बडी राहत दी गई है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here