Public Haryana News Logo

मथुरा: रेलवे कर्मचारी वीडियो कॉल पर था, कैसे प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन CCTV वीडियो सामने आया

 | 
मथुरा
 

Mathura Train CCTV: उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को चौंकाने वाला ट्रेन हादसा हुआ है. एक ट्रेन का इंजन प्लेटफॉर्म के ऊपर चढ़ गया. गनीमत यह रही कि कोई इस घटना का शिकार नहीं हुआ. अब इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि इंजन के अंदर ऐसा क्या हुआ कि यह घटना हो गई है. कैसे एक ड्राइविंग स्टाफ की गलती की वजह से यह हादसा हुआ और कैसे कुछ लोगों की जान खतरे में पड़ गई. इसके सीसीटीवी वीडियो ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है.

दरअसल सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन मथुरा जंक्शन पर आकर खड़ी होती है और मौजूद ड्राइवर अपना बैग और सामान समेटकर निचे उतर जाता है. इसी बीच नया ड्राइवर लोवर टीशर्ट में आता है और फोन पर बात कर रहा होता है. फोन पर बात करते हुए ही उसने ट्रेन में कुछ ऐसा कर दिया कि यह घटना हो गई. हुआ यह कि उसने अपना बैग गलत जगह पर रख दिया उसका ध्यान लगातार फोन पर ही बना रहा. फिर ट्रेन अचानक चल पड़ी. 

कारण यह बताया जा रहा है कि वह जैसे ही अपना बैग वहां रखता है, अचानक से ट्रेन चल पड़ती है और प्लेटफार्म का बैरियर तोड़ते हुए ऊपर चढ़ जाती है. यह भी आरोप लगाया गया है कि वीडियो में दिख रहा कर्मचारी नशे में भी था. हालांकि अभी तक रेलवे ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है कि जांच के आदेश दिए गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि उसने लापरवाही से इंजन के थ्रोटल (एक खास उपकरण) पर अपना बैग रख दिया एवं फिर अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखने में व्यस्त हो गया.

 

बैग के दबाव के चलते थ्रोटल आगे की स्थिति में चला गया, फलस्वरूप ईएमयू प्लेटफार्म की ओर आगे बढ़ गई. फिलहाल इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. हालांकि रेलवे ने इस वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं की है. ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-2 को तोड़ते हुए 30 मीटर ऊपर चढ़ जाती है. फिर बिजली के पोल से टकराकर रुकती है. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच जाती है. थ्रोटल इंजन में एक्सीलेटर का काम करता है. इसी से रफ्तार को घटाते-बढ़ाते हैं. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here