Public Haryana News Logo

सीबीएसई 10वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट देख लोग दंग रह गए केजरीवाल, कही ये बड़ी बात

 | 
केजरीवाल
 

सीएम अरविंद केजरीवाल ट्वीट: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि, 'दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है और 10वीं बोर्ड के नतीजे भी अच्छे आ रहे हैं. प्रगति के इस ग्राफ की दिल्ली सराहना कर रही है.' टीम।" शिक्षा आपको भविष्य में और ऊपर ले जाएगी।" वहीं दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, "इस साल केजरीवाल सरकार के स्कूलों का 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 85.84% रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 4.57% ज्यादा है। हम सभी बच्चों और शिक्षकों की मेहनत से 10वीं का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर आया है। मुझे यकीन है कि ये नतीजे भविष्य में और भी बेहतर होंगे।"

लड़कों से ज्यादा लड़कियां

सीबीएसई 10वीं में लड़कियों और लड़कों दोनों का पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस साल घटा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 फीसदी है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 फीसदी है. सामान्य तौर पर, लड़कियों ने लड़कों को 1.98 फीसदी से पीछे छोड़ दिया है. 2022 में लड़कियों ने 95.21 फीसदी और लड़कों ने 93.80 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया था.इस साल का कुल पासिंग परसेंटेज 93.12 फीसदी रहा है.



 

सीबीएसई कक्षा 10 वीं का रिजल्ट: किस राज्य का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा है

  • केरल में कुल स्टूडेट्स: 63035

  • केरल कुल पास स्टूडेंट्स: 62978

  • लड़कों का पास प्रतिशत: 99.86%

  • लड़कियों का पास प्रतिशत: 99.96%

  • कुल पास प्रतिशत: 99.91%

सीबीएसई जुलाई 2023 में सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 आयोजित करेगा. शेड्यूल जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. सप्लीमेंट्री एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया जाएगा जो 1-2 सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं या फिर अपने नंबर बढ़वाने के लिए जो स्टूडेंट दोबारा एग्जाम देना चाहते हैं. 

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here