Movie prime

  Kairana News : कैराना में मतदाताओं ने दिखाया शांतिपूर्ण,  से मतदान किया

 
 Kairana News : कैराना में मतदाताओं ने दिखाया शांतिपूर्ण,  से मतदान किया
 Public Haryana News : नगर परिषद कैराना के सभापति व पार्षद पद के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न (Kairana News) हो गया. लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।

Kairana News

नगर निगम आम चुनाव-2023 के प्रथम चरण के तहत कैराना में गुरुवार की सुबह सात बजे नगर अध्यक्ष व पार्षदों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे, जिससे लंबी-लंबी कतारें लग गईं। (कैराना न्यूज) मतदाताओं ने उत्साह से अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। दिन चढ़ने के साथ पारा चढ़ता गया, लेकिन मतदाताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी कस्बे के मतदान स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लेते रहे और अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते दिखे. मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया था। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

बुजुर्ग हो या दिव्यांग, हर किसी ने किया मतदान | (Kairana News)
मतदान को लेकर मतदाता उत्साहित नजर आए। बुजुर्ग हो या फिर दिव्यांग, कोई भी मतदान करने से पीछे नहीं रहा। नब्बे वर्ष की आयु पार कर चुके कई बुजुर्ग पब्लिक इण्टर कॉलिज स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। इसके अलावा दिव्यांगों ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ में मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान किया।

कैराना पर रही नजर, अफसर लेते रहे जायजा
पुलिस-प्रशासनिक दृष्टि से कैराना जनपद के अति संवेदनशील कस्बों में शुमार हैं, जिसके चलते यहां अफसरों की विशेष नजर रही। एडीजी राजीव सब्बरवाल मेरठ से कैराना पहुंचे। उन्होंने इस्लामिया इंटर कॉलेज समेत विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। (Kairana News) इस दौरान उन्होंने एजेंटों से भी बातचीत की और पूछा कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं हैं। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी अभिषेक झा, एएसपी ओपीसिंह, एसडीएम निकिता शर्मा, सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

इंस्पेक्टर पर मीडियाकर्मियों से अभद्रता का आरोप | (Kairana News)
मतदान के दौरान मीडियाकर्मी नगर के जैन धर्मशाला में स्थित मतदान केंद्र पर कवरेज के लिए पहुंचे। आरोप है कि यहां ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर धारा सिंह अपना आपा खो बैठे और मीडियाकर्मियों को मतदान केंद्र के अंदर कवरेज करने से रोक दिया। उन्होंने उच्चाधिकारियों के निर्देश का हवाला देते हुए मीडियाकर्मियों को मतदान केंद्र से बाहर जाने को कहा। इस पर मीडियाकर्मियों ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने मतदान केंद्र के निरीक्षण पर पहुंचे एडीजी राजीव सब्बरवाल से इंस्पेक्टर के व्यवहार की शिकायत की। मीडियाकर्मियों की शिकायत पर एडीजी ने इंस्पेक्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए ढंग से अपनी ड्यूटी करने तथा अधिकारों का दुरुपयोग न करने की नसीहत दी।

मतदान केंद्र पर खड़े एजेंट की हालत बिगड़ी
कस्बा निवासी निसार पुत्र रहीसुदीन पब्लिक इण्टर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर वार्ड-09 के एक सभासद प्रत्याशी आबिद के वोटिंग एजेंट के तौर पर खड़ा था। बताया गया है कि अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सीएचसी पर ले जाया गया। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मतदान में व्यवधान पैदा हो गया। हालांकि कुछ समय बाद फिर से मतदान शुरू करा दिया गया।

Kairana News

नपा अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने किया मतदान
गुरुवार को हुए नगर निकाय चुनाव में कैराना नपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अली ने पानीपत-खटीमा राजमार्ग 709एड़ी पर स्थित मदरसा अहसनुल उलूम में अपने मत का प्रयोग किया। (Kairana News) वही, भाजपा प्रत्याशी सेठपाल सिंह ने पब्लिक इंटर कॉलिज व निर्दलीय प्रत्याशी शमशाद अंसारी ने रोड़ों की धर्मशाला में अपना वोट डाला। इसके अलावा निवर्तमान चेयरमैन हाजी अनवर हसन व नपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जाकिरा हसन ने कस्बे की जैन धर्मशाला में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान सभी प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए।

WhatsApp Group Join Now