Public Haryana News Logo

यामाहा की ये दमदार बाइक KTM का करेगी सुफड़ा साफ, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

 | 
 यामाहा की ये दमदार बाइक KTM का करेगी सुफड़ा साफ, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स
यामाहा ने बाजार में एक शानदार बाइक लॉन्च की है। जिसके सामने R15 और KTM भी पानी भरी नजर आती हैं। कंपनी ने इस बाइक में कुछ बेहतरीन फीचर्स लगाए हैं और इसका इंजन RDE मानकों के अनुरूप बनाया गया है। इस बाइक का नाम यामाहा MT-15 V2 है आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

यामाहा MT-15 V2 इंजन

कंपनी ने इस बाइक में 155cc का VVA लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। जो 18hp की पावर और 14Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक आपको 56.87kmpl का माइलेज देती है। इसे ARAI ने प्रमाणित भी किया है.

यामाहा MT-15 V2 के फीचर्स और कीमत

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। यह आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, ईमेल और एसएमएस अलर्ट भी प्रदान करता है। यह आपको स्मार्टफोन की बैटरी स्टेटस जैसे फीचर्स भी देता है। जहां तक ​​बाइक की कीमत की बात है तो इसे घटाकर 1,68,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कर दिया गया है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here