Movie prime

 WhatsApp Pin Chat Feature: इतने दिन तक हो सकेंगे सेट व्हाट्सएप पर अब Pin कर सकेंगे जरूरी मैसेज

 
इतने दिन तक हो सकेंगे सेट व्हाट्सएप पर अब Pin कर सकेंगे जरूरी मैसेज
 

WhatsApp Releases Pin Chat Feature: Meta ने WhatsApp पर Pin Chat Feature को सभी के लिए रोलआउट कर दिया है. इस फीचर से यूजर्स किसी जरूरी मैसेज को पिन कर सकेंगे. इस फीचर को एंड्रॉइड, आईओएस और पीसी यूजर्स के लिए पेश किया गया है. इस फीचर को पर्सनल और ग्रुप पर दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको जल्दी मैसेज ढूंढने और समय बचाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस फीचर के जरिए टेक्स्ट, पोल, इमेज या इमोजी को पिन किया जा सकता है.

कैसे काम करता है पिन चैट फीचर?

आप इन संदेशों को कितने दिनों तक पिन रखना चाहते हैं, यह निर्धारित करने की क्षमता सीमित है. ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, पिन किए गए मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन (डिफॉल्ट), या 30 दिनों के लिए सेट किया जा सकता है. पिन करने के दौरान एक बैनर दिखाई देगा जिससे आप ड्यूरेशन चुन सकेंगे. ग्रुप चैट में एडमिन के हाथ में होगा कि इस मैसेज को पिन करना है. एडमिन के हाथ में ही होगा कि वो यह सुविधा सभी को देना चाहता है या खुद रखना चाहता है.

पिन किए गए मैसेज को अनपिन करने के लिए, बस उस संदेश को लंबे समय तक दबाएं और फिर 'अनपिन करें' चुनें. मैसेज चैट के टॉप से हट जाएगा और उसकी ओरिजनल पोजीशन में लौट जाएगा. यह ध्यान देने योग्य है कि यदि आप किसी संदेश को मैन्युअल रूप से अनपिन नहीं करते हैं, तो इसकी निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद यह स्वयं अनपिन हो जाएगा.

एंड्रॉइड में व्हाट्सएप मैसेज कैसे पिन करें:

स्टेप 1: मैसेज पर टैप करके रखें.
स्टेप 2: दिखाई देने वाले कॉन्टैक्स्ट मेनू से, मोर ऑप्शन टैप करें.
स्टेप 3: पिन को सिलेक्ट करें.
स्टेप 4: पिन किए गए मैसेज की समयसीमा चुना: 24 घंटे, 7 दिन, या 30 दिन.
स्टेप 5: कंफर्म करने के लिए फिर से पिन टैप करें.

iPhone में WhatsApp मैसेज कैसे पिन करें

स्टेप 1: जिस संदेश को आप पिन करना चाहते हैं उस पर टैप करके रखें.
स्टेप 2: मेनू आने के बाद मोर पर क्लिक करें.
स्टेप 3: पिन सिलेक्ट करें.
स्टेप 4: टाइम ड्यूरेशन चुनें: 24 घंटे, 7 दिन, या 30 दिन.
स्टेप 5: कंफर्म करने के लिए पिन पर टैप करें.

व्हाट्सएप मैसेज को वेब और डेस्कटॉप में कैसे पिन करें

स्टेप 1: जिस मैसेज को पिन करना चाहते हैं उसको सिलेक्ट करें.
स्टेप 2: तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ड्रॉपडाउन मेनू से पिन मैसेज चुनें.
स्टेप 4: पिन किए गए मैसेज का ड्यूरेशन चुनें: 24 घंटे, 7 दिन, या 30 दिन.
स्टेप 5: कंफर्म करने के लिए पिन पर क्लिक करें.

WhatsApp Group Join Now