Movie prime

 Volkswagen ने दिवाली पर दिया तोहफा, लॉन्च की सबसे दमदार SUV, जानिए फीचर्स

 
 Volkswagen
 

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition: फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी ताइगुन SUV की रेंज में एक नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। जिसका नाम Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition रखा गया है। बाजार में कंपनी ने इसे 16.3 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है।

टॉप-एंड GT ट्रिम पर बेस्ड इस एसयूवी को लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। मार्केट में यह हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), किआ सेल्ट्स (Kia Seltos), टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) और होंडा एलिवेट (Honda Elevate) जैसी एसयूवी से मुकाबला करेगी।

स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले फॉक्सवैगन ताइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन (Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition) में आपको कई स्पोर्टी अपडेट्स देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इसमें ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील्स और रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स लगाए हैं। इसके दरवाजों, C-पिलर्स और रियर फेंडर्स पर स्पेशल डेकल्स दिए गए हैं। इसमें आपको फंक्शनल रूफ रेल के अलावा तीन कलर ऑप्शन्स मिलते हैं। जिसमें कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे और रिफ्लेक्स सिल्वर कलर शामिल हैं।

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition का पावरट्रेन

कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में काफी पॉवरफुल इंजन लगाया है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसकी क्षमता 150bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस लिमिटेड एडिशन एसयूवी में आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition के आधुनिक फीचर्स

इस एसयूवी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वेंटिलेटड और पावर्ड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल, फुल एलईडी हेडलैम्प्स और बेहतर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग देखने को मिल जाते हैं।

इसके अलावा कंपनी इसमें 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है। इसके आपको केबिन में कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग और ‘ट्रेल’ एम्बॉसिंग के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री देखने को मिलता है।

WhatsApp Group Join Now