Movie prime

Upcoming Cars: मार्केट में धूम मचाने आ रही ये 10 कारें! देखें पूरी लिस्ट, जानिए कब तक होगी लॉन्च

 
Upcoming Cars: मार्केट में धूम मचाने आ रही ये 10 कारें! देखें पूरी लिस्ट, जानिए कब तक होगी लॉन्च

Top Upcoming Cars: इस साल (2023) की दूसरी तिमाही भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए रोमांचक रहने वाली है क्योंकि बाजार में कई नई एसयूवी, इलेक्ट्रिक वाहन, मौजूदा कारों के अपडेटेड और फेसलिफ्ट वर्जन आने वाले हैं.

लगभग हर कार निर्माता का या तो कोई मॉडल डेब्यू होने वाला है या फिर लॉन्च होने वाला है. अप्रैल से जुलाई तक कई कारें आने वाली हैं. तो चलिए, अगले तीन महीनों में आने वाले कुछ मॉडलों के बारे में बताते हैं.


लॉन्च होने वाली 10 कारें (अप्रैल से जुलाई तक)


-- Maruti Fronx
-- MG Comet EV
-- Citroen Compact SUV (C3 Aircross)
-- Maruti Jimny
-- Honda Compact SUV
-- All-New Hyundai SUV
-- Facelifted Kia Seltos
-- Tata Altroz CNG
-- Tata Punch CNG
-- Tata Altroz Racer

इनमें से Maruti Jimny ऐसी एसयूवी होगी, जो Mahindra Thar को टक्कर देगी. मारुति सुजुकी ज़िम्नी को मई में लॉन्च किया जा सकता है, इसमें 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा.

इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया गया है. इसका पावरट्रेन 105PS पावर और 137Nm टार्क देता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन आता है. इसमें Suzuki का AllGrip Pro 4WD सिस्टम दिया गया है. इसमें लो-रेंज गियरबॉक्स भी है.

नई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले समय में Jimny  में 1-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन भी ऑफर किया जा सकता है. यह वही इंजन होगा, जो पहले मारुति बलेनो आरएस में आता था और अब मारुति फ्रोंक्स के साथ दोबारा लाया गया है.

हालांकि, इंजन को अपडेट किया गया है और अब इसे भारत में बनाया जा रहा है. मारुति फ्रोंक्स में यह इंजन 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है.

WhatsApp Group Join Now