Public Haryana News Logo

TVS Raider 125 SmartXonnect: मात्र 1 लाख में 67kmpl माइलेज के साथ मिलता है यह खास फीचर

 | 
TVS Raider 125 SmartXonnect
 TVS Raider 125 SmartXonnect: स्पोर्टी लुक वाली ये बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है! मात्र 1 लाख में 67kmpl माइलेज के साथ मिलती है ये खास सुविधा बाजार में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च हो रही हैं। इस समय बाजार में स्पोर्टी लुक के साथ शानदार माइलेज देने वाली बाइक्स की काफी डिमांड है, ऐसे में टीवीएस की रेडर 125 इसमें फिट बैठती है क्योंकि बाजार में इसकी कीमत काफी बढ़ गई है क्योंकि इसमें स्पोर्टी लुक के साथ-साथ शानदार माइलेज भी मिलता है। बढ़िया माइलेज. वो भी कम कीमत पर...आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

TVS ने लांच किया TVS Raider 125 का नया अपडेटेड मॉडल

TVS Motor Company ने मेटावर्स के जरिये अपनी पहली मोटरसाइकल लॉन्च कर दी है, इसका नाम TVS Raider 125 SmartXonnect है। 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले और ढेर सारी अडवांस कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी से लैस इस मोटरसाइकल की कीमत के साथ ही सभी खासियतों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इसके टॉप वेरिएंट TVS Raider 125 SmartXonnect की कीमत एक लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

image 591

जानिए New TVS Raider 125 2023 के बारे में….

New TVS Raider 125 2023 में आपको 124.8cc का एयर एंड ऑयल कूल्ड 3V इंजन देखने को मिलता है जो कि इस कीमत में काफी कारगर साबित होता है। यह इंजन 7,500rpm पर 11.4bhp तक की पावर 6,000rpm पर 11.2Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जो कि टोटल कंप्यूटराइज्ड होगा।

New TVS Raider 125 2023 में मिल रहे है दो राइडिंग मोड

New TVS Raider 125 2023 में आपको दो राइडिंग मोड देखने को मिलते है जो क्रमशः पावर मोड और ईको मोड है। इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो इसमें आपको 99kmph दी गयी है जो कि महज 5.9 सेकेंड्स में 0-60kmph की स्पीड बना लेती है। यह बाइक 67kmpl माइलेज देने में सक्षम होगी।

New TVS Raider 125 2023 में मिलती है महंगी बाइक्स वाली सस्पेंशन क्वालिटी

New TVS Raider 125 2023 में आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और 5 अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप लगा हुआ मिलेगा। स्प्लिट सीट्स वाली इस बाइक में आपको 17 इंच के अलॉय व्हील्ज देखने को मिल रहे है।

image 590

New TVS Raider 125 2023 में मिलता है यह खास फीचर, जो किसी भी बाइक में नहीं मिलता

New TVS Raider 125 2023 में आपको एक ऐसा फीचर भी मिलता है जिससे तेल खत्म होने से पहले ही इसमें लगा स्मार्ट कनेक्ट डिस्प्ले बाइक में ऑटो मोड में नियर बाय पेट्रोल पंप का नेविगेशन स्क्रीन पर चला देता है। ऐसे में इस बाइक में तेल खत्म होने से पहले ही नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया जा सकता है। इसमें कंपनी वॉयस रिकग्निशन का फीचर भी उपलब्ध कराती है। जिससे आप बाइक को कोई भी कमांड दे सकते हैं।

देखिये New TVS Raider 125 2023 के स्मार्ट फीचर्स के बारे में….

New TVS Raider 125 2023 में आपको 5 इंच का कलर का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ इसमें आपको ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट, राइडिंग एनालिटिक्स, वॉयस और नैविगेशन असिस्ट, राइड रिपोर्ट्स और इमेज ट्रांसफर समेत कई और खूबियां हैं।

image 589

New TVS Raider 125 2023 कम कीमत में ढेर सारे आकर्षक कलर

New TVS Raider 125 2023 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹1,00,000(ex शोरूम) रखी गयी है। इसके साथ इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जो क्रमशः Wicked Black, Wicked Black, Striking Red, Blazing Blue, Fiery Yellow में उपलब्ध है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here