Public Haryana News Logo

Triumph की ये कातिलाना बाइक, कीमत सुन खो बैठेंगे होश

 | 
Triumph
 

Triumph Triple R: जून के महीने में ट्रायंफ मोटर ने अपनी नई जनरेशन स्पीड ट्रिपल को लांच किया था। इस नेकेड स्पोर्ट्स बाइक के दो वेरिएंट आर और आरएस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी डिलीवरी भी शुरू करती है।

अबकी बार ट्रायंफ ने अपनी नई बाइक में 765 सीसी का लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड 3 सिलेंडर इंजन दिया है। इसके आर मॉडल द्वारा 118 बीएचपी का पावर और आरएस मॉडल द्वारा 128 बीएचपी का पावर जेनरेट किया जाता है। इन दोनों का टॉर्क लेवल बराबर है। इसके अलावा में स्लिप और एसिस्ट क्लच के साथ यह स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है।

बात करें इसके डिजाइन की तो इसके लुक की तो इसके चेसिस को नए गुलविंग स्विंग आर्म से रिप्लेस किया गया है। वही इसमें 40 मिलीमीटर का अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्स और पीछे की तरफ शोवा का मोनोशॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। इन दोनों वेरिएंट्स में हमें ब्रम्बो ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें चार पिस्टन रेडियल कैलिपर्स और 220 मिलीमीटर का डिस्क और 310 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है।

Triumph Street triple में धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऑल एलइडी लाइट, 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कई राइडिंग मोड्स, कॉर्निंग एबीएस, सेंसिटिव ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर आदि जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।

Triumph Bike की कीमत

कीमत की बात करें तो Triumph Speed R के दो कलर वेरिएंट्स मौजूद है, जिसमें क्रिस्टल वाइट की कीमत 10.43 लाख है। वही आरएस स्ट्रीट की कीमत 12.07 लाख रुपए के शुरू होती है। इनकी तुलना में ट्रिपल आर की कीमत ₹1 लाख और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की कीमत ₹50000 ज्यादा है और इसमें फीचर्स भी थोड़े ज्यादा मिलते हैं।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here