Movie prime

 Top 3 Car Companies:  साल 2023 में इन 3 कार कंपनियों का रहा बोलबाला, मारुति के आसपास भी कोई नहीं

 
साल 2023 में इन 3 कार कंपनियों का रहा बोलबाला, मारुति के आसपास भी कोई नहीं
 

Top 3 Car Companies In 2023: कार बिक्री के लिहाज से 2023 अभी तक का सबसे शानदार साल रहा है क्योंकि साल के दौरान 41 लाख से ज्यादा कारे बिकी हैं. कैलेंडर ईयर 2022 के मुकाबले कैलेंडर ईयर 2023 में कारों की थोक बिक्री 8.3 प्रतिशत बढ़ी और 41.08 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई. ऐसा तब हुआ जब बीते साल (2023 में) व्हीकल्स की एवरेज कीमत बढ़कर 11.5 लाख रुपये पर पहुंच गई, जो साल 2022 में 10.58 लाख रुपये थी. खैर, चलिए, आपको साल के दौरान सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली 3 कंपनियों के बारे में बताते हैं. इनमें मारुति टॉप पर है.

1- मारुति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने 2023 में 20 लाख यूनिट्स की बि

क्री के साथ अपना रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 2.69 लाख यूनिट एक्सपोर्ट भी की गई हैं. कंपनी ने इसमें 7.76 लाख यूनिट्स के साथ ग्रामीण बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है. 

औसतन मारुति सुजुकी ने हर महीने 1.5 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं और पूरे साल में कुल 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. इसके बाद दूसरे नंबर हुंडई है, जिसकी पूरी साल में इसके मुकाबले आधे से भी कम यूनिट बिकी हैं.

2- हुंडई

हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ी है. इसने 2023 में कुल 7,65,786 यूनिट्स बेची हैं जबकि 2022 में इसकी कुल बिक्री 7,00,811 यूनिट ही थी. 2023 में इसने 6,02,111 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची हैं. 

इस दौरान कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता में को 50,000 यूनिट बढ़ाया भी है. हुंडई के COO तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने वाहन उद्योग की अनुमानित वृद्धि दर से अधिक रफ्तार हासिल की है.

3- टाटा मोटर्स

व्हीकल बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने भी 2023 में शानदार बिक्री की है. इसने किसी कैलेंडर ईयर में अपना सबसे बड़ा बिक्री आंकड़ा हासिल किया. साल के दौरान टाटा मोटर्स ने कुल 5.53 लाख यूनिट की बिक्री की है. 

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि 2023 में कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट की परफॉर्मेंस से कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री हासिल की है.

WhatsApp Group Join Now