Movie prime

इस SUV ने Nexon, Creta को दी कड़ी टक्कर! सबसे ज्यादा बिकी, जानिए कीमत और खासियत

 
इस SUV ने Nexon, Creta को दी कड़ी टक्कर! सबसे ज्यादा बिकी, जानिए कीमत और खासियत

Best Selling SUV: फरवरी महीने की तरह ही मार्च में भी मारुति सुज़ुकी ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है. इसमें टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा जैसी SUV को बिक्री के मामले में मात दे रखी है.

बीते दो महीनों से लगातार मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा टॉप सेलिंग SUV बनी हुई है. अगर मार्च में सबसे ज़्यादा बिकी 5 SUV की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति ब्रेजा है, उसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन, तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा, चौथे नंबर पर टाटा पंच और पांचवें पर मारुति ग्रैंड विटारा है.

1. Maruti Brezza ने सबको पछाड़ा

मार्च में एक बार फिर से मारुति ब्रेजा ने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब अपने नाम किया है. मार्च 2023 में ब्रेजा की 16,227 यूनिट्स बिकी हैं जबकि इससे पहले महीने यानी फरवरी 2023 में इसकी 15,787 यूनिट्स बिकी थीं. मारुति ब्रेजा की कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू होकर 14.13 लाख रुपये तक है.
2. Tata Nexon 
लिस्ट में दूसरे पायदान पर टाटा नेक्सन एसयूवी है, इसकी मार्च 2023 में कुल 14,769 यूनिट्स बिकी हैं जबकि फरवरी में इसकी 14,518 यूनिट्स बिकी थीं. ओवरऑल कार बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन पांचवें पायदान पर रही है.

3. Hyundai Creta
मार्च 2023 में हुंडई क्रेटा तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, इसकी कुल 14,026 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि इससे पहले महीने (यानी फरवरी 2023) में इसकी कुल 12,866 यूनिट्स ही बिक्री थीं.

4. Tata Punch
यह माइक्रो एसयूवी लिस्ट में चौथे पायदान पर रही है, मार्च 2023 में इसकी कुल 10,894 यूनिट्स बिकी हैं जबकि फरवरी 2023 में इसकी 9,592 यूनिट्स बिकी थीं. यह ओवरऑल कार बिक्री के मामले में नौवें पायदान पर है.


5. Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पहली बार देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में जगह बना पाई है. मार्च 2023 में इसकी कुल 10,045 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके साथ ही, यह पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही.

WhatsApp Group Join Now