देश की नंबर-1 कार पर भारी ना पड़ गई ये SUV, दोनों में बस 48 हजार का अंतर; तीसरे में 6 एयरबैग भी मिलेंगे

मारुति की गाड़ियों की डिमांड हर महीने बढ़ रही है। लोग अब उसके SUV मॉडल की तरफ ज्यादा जा रहे हैं। इसके बाद भी कंपनी की हैचबैक सेगमेंट में पकड़ कम नहीं हुई है। कंपनी के लिए वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रहती हैं। खासकर, वैगनआर की डिमांड इतनी ज्यादा है कि ये कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। हालांकि, अब वैगनआर का सफर आसान नहीं रहने वाला। क्योंकि इसकी कीमत में मार्केट में अब माइक्रो SUVs आने लगी हैं। हुंडई एक्सटर भी इनमें से एक है।
दरअसल, मारुति वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 551,500 रुपए है। जबकि हुंडई एक्सटर की एक्स-शोरूम कीमत 599,999 रुपए है। यानी दोनों के बीच महज 48,499 रुपए का अंतर है। यानी इतने से रुपए ज्यादा खर्च करने पर आपको SUV मिल जाएगी। वहीं, वैगनआर के टॉप वैरिएंट की कीमत 742,500 रुपए और एक्सटर की 896,990 रुपए है। सबसे बड़ी बात वैगनआर के बेस मॉडल में आपको 2 एयरबैग की सेफ्टी मिलती है। जबकि एक्सटर के बेस वैरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलते हैं। तो कहीं से भी एक्सटर की डील वैगनआर की तुलना में घाटे का सौदा नहीं है।
एक्सटर को EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट के 5 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन सभी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे CNG वैरिएंट में भी ऑफर कर रही है। CNG मोड पर इंजन 69hp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वैरिएंट S और SX ट्रिम्स के साथ आता है। इसमें डैश कैम भी मिलता है। जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार मिल रहा है।
1. हुंडई Exter EX (एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD
सेंट्रल लॉकिंग
कीलेस एंट्री
3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए
सीट बेल्ट रिमायंडर
LED टेल लैम्प
बॉडी कलर्स बंपर्स
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ
मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज
फ्रंट पावर विंडोज
एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट
मैनुअल AC
ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट
रियर पार्किंग सेंसर
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल)
हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल)
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल)
2. हुंडई एक्सटर S (एक्स-शोरूम कीमत 7.27 से 8.24 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT, 1.2 CNG MT
EX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
8-इंच की टचस्क्रीन
एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले
वॉयस रिकग्निशन
फोर स्पीकर्स
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
रियर AC वेंट
रियर पावर विंडोज
इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स
USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट)
रियर पार्सल ट्रे
डे/नाइट IRVM
14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर
इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल)
3. हुंडई एक्सटर SX (एक्स-शोरूम कीमत 8.00 से 8.97 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT, 1.2 CNG MT
S वैरिएंट के आगे के फीचर्स
रियर पार्किंग कैमरा
रियर डिफॉगर
आइसोफिक्स माउंट्स
प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स
शार्क फिन एंटीना
सनरूफ
पैडल शिफ्टर (AMT केवल)
क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल)
4. हुंडई एक्सटर SX (O) (एक्स-शोरूम कीमत 8.64 से 9.32 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT
SX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
ऑटोमैटिक हेडलैम्पस
फुटवॉल लाइटिंग
स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री
कीलेस गो
वायरलेस चार्जर
15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील
लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
लेदर-वार्प्ड गियर लीवर
कूल्ड ग्लोव बॉक्स
रियर वाइपर और वॉशर
लगेज लैम्प
5. हुंडई एक्सटर SX (O) Connect (Rs 9.32 lakh-10.00 lakh)
Engine - 1.2-petrol MT/ AMT
SX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
डैशकैम
फ्रंट और रियर मडगार्ड
8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक
एंबियंट साउंड ऑफ नेचर
होम कार लिंक विद एलेक्सा
OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट