Public Haryana News Logo

आज हो रही है लॉन्च, नई हीरो करिज्मा अगले 7 दिनों में ये 3 और नई कार-बाइक की कीमत का होगा खुलासा

 | 
Upcoming Car And Bike Launch In India
 Upcoming Car And Bike Launch In India: भारत में आज 29 सितंबर को बाइक लवर्स के लिए बेहद खास चीज आ रही है। जी हां, 21वीं सदी के पहले दशक में लोगों की जुबां और दिल पर करिज्मा बाइक का नाम रहता था और फिर समय के साथ गुम हो जाने के बाद एक बार फिर से करिज्मा की शानदार वापसी हो रही है। हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई करिज्मा एक्सएमआर 210 के लुक और फीचर्स के साथ ही कीमत का भी आज खुलासा करने वाली है। इसके बाद अगले एक हफ्ते में 3 और नई कार और मोटरसाइकल लॉन्च होने जा रही है, जिनमें रॉयल एनफील्ड की ऑल न्यू बुलेट 350 के साथ ही होंडा एलिवेट और वॉल्वो सी40 रिचार्ज भी है। चलिए आपको इन आगामी प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं।

हीरो करिज्मा एक्सएमआर की कीमत कितनी होगी?

हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई करिज्मा एक्सएमआर 210 को दो लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि नई करिज्मा हीरो की सबसे महंगी और पावरफुल बाइक हो सकती है। यह फेयरिंग बाइक लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त होने वाली है।

ऑल न्यू बुलेट 350 इसी हफ्ते आ रही है

रॉयल एनफील्ड की आइकॉनिक बाइक बुलेट 350 को अब तक कई बार अपडेट किया जा चुका है और अब आगामी एक सितंबर को इसका न्यू जेनरेशन मॉडल आ रहा है, जिसमें काफी सारे मैकेनिकल और कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऑल न्यू बुलेट 350 को डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

होंडा एलिवेट की संभावित कीमत

होंडा कार इंडिया की नई मिडसाइज एसयूवी को काफी पहले अनवील कर दिया गया था और अब आगामी 4 सितंबर को इसकी कीमत का खुलासा होने जा रहा है। होंडा एलिवेट लुक और फीचर्स के साथ ही पावर में भी अच्छी है। एलिवेट अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग हुंडई क्रेटा और सेल्टॉस के साथ ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और एमजी ऐस्टर समेत अन्य एसयूवी से मुकाबला करेगी।

वॉल्वो सी40 रिचार्ज

वॉल्वो इंडियन मार्केट में एक और नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। सी40 रिचार्ज को पहले ही अनवील किया जा चुका है और अब आगामी 4 सितंबर को इसकी कीमत का खुलासा होने वाला है। बेहतरीन लुक और धांसू फीचर्स के साथ ही अच्छी रेंज वाली वॉल्वो सी40 रिचार्ज की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा होगी।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here