Public Haryana News Logo

भारत में 6.50 लाख रुपये के साथ लॉन्च हुई सबसे सस्ती ऑटोमोटिव एसयूवी। सभी उन्नत सुविधाएँ

 | 
भारत में 6.50 लाख रुपए के साथ लॉन्च हुई है सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV. देती है जबरदस्त माइलेज और मिलेंगे सभी एडवांस फीचर्स
 

Nissan Magnite Automatic SUV: निसान  ने इंडियन कार मार्केट में अपनी मैग्नाइट ऑटोमेटिक एसयूवी गाड़ी को लांच कर दिया है, इस गाड़ी की अभी इंट्रोडक्टरी कीमत सामने आई है और यह 10 नवंबर 2023 तक वैध रहेगी, उसके बाद इस गाड़ी की कीमत में इजाफा होने की संभावना है? इस गाड़ी में जो ARAI क्लेम फ्यूल एफिशिएंसी है, वह 19.70 Kmpl की है।

Nissan Magnite Automatic SUV: कीमत 6.50 लाख रुपए से शुरू

इस ऑटोमेटिक SUV में 4 वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे, जिसमें पहले वेरिएंट का नाम XE है, दूसरे वेरिएंट का नाम XL है, तीसरे वेरिएंट का नाम XV है और चौथे वेरिएंट का नाम XV Premium है और इसके साथ ही रिसेंटली जो कुरो एडिशन लॉन्च हुआ है, उसमें भी यह ऑटोमेटिक SUV आएगी, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6.50 लाख रुपए से शुरू होती है।

कीमत ₹50,000 ज्यादा है मैन्युअल वेरिएंट से

इस ऑटोमेटिक गाड़ी की कीमत ₹50,000 ज्यादा है मैन्युअल वेरिएंट से, अगर इसके इक्विवेलेंट दूसरी गाड़ियों को देखे, जैसे कि हुंडई कंपनी की Exter SUV और टाटा मोटर कंपनी की Punch SUV का जो AMTs आता है और इस ऑटोमेटिक गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 8.90 लाख रुपए तक जाती है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here