Public Haryana News Logo

काफी लॉन्च में आ रहा है वनप्लस ओपन फोल्ड, इसका आगे होगा 5जी फीचर फोन

 | 
काफी सस्ते में आ रहा OnePlus OPEN Fold, इसके आगे भूल जाएंगे 5G फीचर फ़ोन
 

OnePlus अपनी क्वालिटी स्मार्टफोंस के लिए पहचानी जाती हैं। अगले महीने OnePlus कंपनी के तरफ से फोल्डेबल स्माटफोन को लांच की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि यह फोन अगस्त महीने की 29 तारीख को न्यूयॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus कंपनी ने एक Tweet के माध्यम से अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम का खुलासा कर दिया है। ट्वीटर पर OnePlus ने लिखा है “We OPEN when others FOLD” इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फोन का नाम OnePlus OPEN Fold रखा जा सकता है।

OnlePlus के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स और डिजाइन इंटरनेट पर लीक हो गई है। इनसे पता चल रहा है की इस स्मार्टफोन की डिजाइन Oppo Find N2 के जैसा ही देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन पर 3x ऑप्टिकल जूम लेंस भी दिया जा सकता है।

OnePlus Open स्मार्टफोन की फीचर्स

OnePlus के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पर पंच होल कैमरे देखने को मिल सकते हैं। फिगरप्रिंट सेंसर की बात करें तो वह हमें फोन के साइड में देखने को मिलेगा। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 8 जैन 2 चिपसेट के साथ काम करेगा।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here