नई TVS Apache का नया धांसू लुक Yamaha R15 की भिंगरी बना देंगी दमदार इंजन से मार्केट में मचा रही कोहराम

TVS Apache 310 में मिलता है दमदार इंजन
TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट्स बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। इस बाइक में 312.12cc का इंजन मौजूद है, जो 35hp की अधिकतम पावर और 28.7NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है.
TVS Apache 310 में मिलने वाले फीचर्स
नई TVS Apache RTR 310 में आपको बहुत से नए फीचर्स आपको देखने मिलते है। इसके अलावा इसमें म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्ट, स्मार्ट हेलमेट डिवाइस कनेक्टिविटी के अलावा टेलीफ़ोन और नेविगेशन भी मौजूद है. नई TVS Apache RTR 310 में सिग्नेचर DRL के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप मिलते हैं.
TVS Apache 310 की कीमत
नई TVS Apache RTR310 की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस बाइक की कीमत के हिसाब से इस बाइक में काफी गजब के फीचर्स आपको दिए गए है। इस बाइक का मुकाबला Yamaha R15 और KTM RC से होने वाला है।