Public Haryana News Logo

धांसू इंजन और नए लुक के साथ लांच हो सकता है Yamaha RX 100 का नया मॉडल

 | 
Yamaha RX 100
 

Yamaha RX 100 Relaunch news: फिर सड़को पर धर्राटे काटने आ रही है Yamaha RX100, नए लुक और धांसू इंजन के साथ करेगी Royal Enfield का सूपड़ा साफ़। ऑटोमोबाइल सेक्टर में हम अगर सबसे धांसू बाइक की बात करे तो सबसे पहला नाम Yamaha RX 100 का आता है। सन 1980 से 1990 के दशक की सबसे ज्यादा चहीती बाइक थी। 1980 से हाल तक लोकप्रिय रही Yamaha RX100 बाइक अपनी स्पीड के लिए पहचानी जाती थी। हालांकि, कंपनी ने कुछ साल पहले इस बाइक को बंद कर दिया था। लेकिन, इसे फिर से नए बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं इस पर क्या कहती है रिपोर्ट्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यामाहा ने घोषणा की है कि नेक्स्ट जेनरेशन की आरएक्स 100 को बड़े इंजन और एडवांस फीचर के साथ फिर से लॉन्च किया जा सकता है। अनुमानित माना जा रहा है इसका लुक पहले से थोड़ा ज्यादा अपडेटेड और इंजन भी हैवी सीसी का हो सकता है। इस बाइक वही पुराना अंदाज सामने आ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए अंदाज में जल्द नजर आएगी Yamaha RX 100
 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यामाहा इंडिया के प्रेसिडेंट Ishin Chihana ने कहा है कि आरएक्स100 फिर से दिखाई देगी। उनके अनुसार, RX100 अपना वर्तमान नाम बनाए रखेगी। इसकी जगह लेने के लिए कोई और मोटरसाइकिल नहीं होगी। कंपनी का कहना है इस बाइक की पहचान को नहीं छिपाया जाएगा।

इसमें मिल सकता है पहले से भी ज्यादा पावरफुल और हैवी सीसी का इंजन
 

उम्मीद की जा रही है कि नई अपकमिंग Yamaha RX 100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ RX100 सीधा Royal Enfield की मोटरसाइकिलों को

जानिए क्यों बंद हो गया था Yamaha RX 100 का प्रोडक्शन
 

यामाहा आरएक्स 100 को इमिशन नॉर्मस के चलते बंद किया गया था। भारत में आज भी सेकेंड हैंड बाइक डीलर्स पर यह बाइक मौजूद है और भारतीय सड़कों पर भी इसे चलते हुए देखा जा सकता है।

युवा दिलो की धड़कने हुआ करती थी Yamaha RX 100

90 के दशक में यामाहा आरएक्स 100 युवाओं के दिलों की धड़कन हुआ करती थी। उस दौर में भी Yamaha Rx 100 सिर्फ 7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती थी। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो Yamaha Rx 100 की 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती थी।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here