Movie prime

 नई Honda Shine 100 शिक्षक दिवस पर 10 हजार में खरीदें देनी होगी इतनी कम EMI

 
Honda Shine 100
 

Honda Shine 100: कम्युटर सेगमेंट बाइक्स की भारतीय वाहन बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड है। इसे देखते हुए होंडा मोटर्स (Honda Motors) ने अपनी एक नई बाइक को इस सेगमेंट में लॉन्च किया है। जिसका नाम कंपनी ने होंडा साइन 100 (Honda Shine 100) रखा है। आपको बता दें कि यह नाम कंपनी ने अपनी पॉपुलर 125 सीसी इंजन सेगमेंट बाइक होंडा शाइन से लिया है। होंडा साइन 100 इसी बाइक का एक लाइट वर्जन है। बाजार में यह बाइक Bajaj Platina, Hero HF Deluxe और Hero Splendor Plus जैसी बाइक्स को टक्कर दे रही है।


कंपनी की इस कम्युटर बाइक को 64,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया गया है। जो ऑनरोड 77,699 रुपये पर पहुँच जाती है। अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए 77 हजार रुपये का बजट नहीं है। तो आप इसे आकर्षक फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर भी अपना बना सकते हैं। जिसके बारे में हम डिटेल से इस रिपोर्ट में बात करने वाले हैं।

Honda Shine 100 के फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से होंडा साइन 100 (Honda Shine 100) बाइक को आसानी से खरीदने के लिए बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 67,699 रुपये का लोन उपलब्ध करा देगी।


उसके बाद 10,000 रुपये बतौर down payment कंपनी के पास जमा करके आप इसे।अपने घर ले जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह लोन Bank से आपको 3 वर्ष यानी 36 महीनों की अवधि के लिए मिलता है और इसे हर महीनें 2,175 रुपये की मंथली emi देकर चुकाना होता है।

Honda Shine 100 के इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स
होंडा साइन 100 (Honda Shine 100) बाइक में कंपनी ने 98 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 7.38 bhp का अधिकतम पावर के साथ ही 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी की माने तो इसमें आपको ARAI द्वारा सर्टिफाइड 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।

WhatsApp Group Join Now