Movie prime

 पहले से हो गई ज्यादा एडवांस; मिलेंगे ये फीचर 2024 Kia Sonet Facelift से उठा पर्दा

 
पहले से हो गई ज्यादा एडवांस; मिलेंगे ये फीचर 2024 Kia Sonet Facelift से उठा पर्दा

 2024 Kia Sonet Facelift Unveiled: 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट को अनवील कर दिया गया है. 2020 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से अब इसे पहला बड़ा अपडेट मिला है. इसकी बुकिंग 20 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. फेसलिफ़्टेड सॉनेट को 11 कलर ऑप्शन के साथ HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line जैसे सात वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा. मोनोटोन शेड्स में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, इंपीरियल ब्लू, क्लियर व्हाइट, प्यूटर ऑलिव और मैट ग्रेफाइट शामिल हैं. वहीं, डुअल-टोन ऑप्शन में ब्लैक रूफ के साथ इंटेंस रेड और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल शामिल हैं.

2024 सोनेट के फीचर हाइलाइट्स देखें तो इसमें इनवर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया, नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी फॉग लैंप और रियर में लाइट बार शामिल है. लाइट बार दोनों टेललाइट्स को जोड़ती है. केबिन में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, नए एयरकॉन पैनल, वॉयस-कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन और वेंटिलेडेट फ्रंट सीट्स हैं. इसमें ADAS लेवल-1 भी है, जो 10 फीचर्स से लैस है.

नई सोनेट आउटगोइंग मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शन को जारी रखे हुए है. इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp और 115Nm जनरेट करता है. 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 114bhp और 250Nm जेनरेट करता है. इसके अलावा, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 118bhp और 172Nm जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए पांच-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है.

बाजार में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी से होगा. बता दें कि सेल्टोस के बाद सोनेट कंपनी की दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसके अपडेटेड वर्जन के साथ ही कंपनी को बिक्री में और ज्यादा सुधार की उम्मीद होगा.

WhatsApp Group Join Now