सनरूफ में मारुति की सनसनी, बेहद सस्ती है ये फीचर कार
Updated: Aug 27, 2023, 18:05 IST
| 
नई दिल्ली: जब भी कार खरीदने की बात आती है तो लोग मारुति को पहला ब्रांड मानते हैं। क्योंकि यह कंपनी ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कार में नए फीचर्स लाती रही है। उनकी कारें बहुत लोकप्रिय हैं. अभी हाल ही में कंपनी ने मारुति सुजुकी हसलर कार पेश की है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा यह कार कम कीमत में सनरूफ से लैस होगी। अगर आप एक शानदार कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास साबित होने वाली है। आइए आपको बताते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में...
मारुति सुजुकी हसलर का इंजन
इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 660 सीसी का पावरफुल टर्बो इंजन मिलता है। जो 64ps की पावर और 63Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी हसलर विशेषताएं
मारुति सुजुकी हसलर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, एयर बैग के साथ 360 कैमरा रियर सेंसर पावर साइड मिरर जैसे सेप्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।
मारुति सुजुकी हसलर कीमत
मारुति सुजुकी हसलर की कीमत की बात करें तो यह कार आपको 5 से 7 लाख के बीच मिल जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कार पहले से ही बाजार में धूम मचा रही है.