Movie prime

 मारुति सुजुकी एक्सएल7 के लुक में शानदार फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन

 
Maruti Suzuki XL7
 

नई दिल्ली: धाकड़ गाड़ियों के मॉडल मारुति के इंडियन ऑटो सेक्टर में मौजूद है। यही वजह है की हर बार मारुति सुजुकी अपने नए नए मॉडल के साथ लॉन्च होकर अच्छी सेल के पायदान पर रहती है। इस बार फिर से मारुति की एक गाड़ी धमाल करते हुए सबके पसीने निकालने का काम करती हुई दिख रही है।

बता दें इस मारुति के नए मॉडल का नाम है Maruti Suzuki XL7, इसमें आपको रापचिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ धाकड़ इंजन भी दिया जा रहा है, जो बाकी अन्य कार निर्माता कंपनी के होश उड़ा रहा है। अगर इस गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक की बात करें तो काफी अमेजिंग और क्रेजी लुक आपको इसका मिलने वाला है। चलिए बाकी की डिटेल्स इस गाड़ी की नीचे इस खबर में जानते है।

मारुति सुजुकी XL7 2023 All Details

बात करते है सबसे पहले इस गाड़ी के मौजूद फीचर और स्पेसिफिकेशन की, बता दें इस Maruti Suzuki के नए मॉडल में आपको सभी फीचर्स आधुनिक दिए जा रहे है. अपको इसमें मौजूद मिलेगा 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, इमरजेंसी ब्रेक , एयरबैग, चाइल्ड लॉक, आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे.

मारुति सुजुकी XL7 2023 Engine

दमदार और सॉलिड इंजन इसका होने वाला है। इसमें आपको एक 1.5-लीटर के15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जा रहा है, जो आपको 104BHp की शक्तिशाली पावर और 138NM पीक Torque जेनरेट करेगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आपको दिया जाएगा। माइलेज के मामले में इसमें आपको करीब 24kmpl का बेहतरीन माइलेज मिलेगा।

मारुति सुजुकी XL7 2023 Price

Maruti Suzuki XL7 की कीमत भी जान लीजिए, जिसमें  आपको दो अलग अलग वैरिएंट्स मिलेंगे। पहला होगा अल्फा FF के मैनुअल वेरिएंट। इस वाले वेरिएंट की कीमत तकरीबन 15.52 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसका दूसरा मॉडल है ऑटोमैटिक वेरिएंट, जिसकी कीमत है 16.10 लाख रुपये।

WhatsApp Group Join Now