Public Haryana News Logo

कम कीमत में 125 किलोमीटर की रेंज वाला काइनेटिक ग्रीन जिंग इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया

 | 
 Kinetic Green Zing
 

नई दिल्लीः भारत के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में काइनेटिक (Kinetic) ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर काइनेटिक ग्रीन जिंग (Kinetic Green Zing) को पेश किया है। यह कंपनी की आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में शुरूआती एक्सशोरूम किमत ₹85,000 रखी है। यहीं इसकी ऑन रोड किमत भी है। कंपनी की इस एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाती है।

  • इस स्कूटर पर मिल रहा है आकर्षक फाइनेंस प्लान

आप बिना ₹85,000 खर्च किए भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं वो भी इसपर उप्लब्ध आसान फाइनेंस स्कीम के जरिए। इसके लिए कंपनी की ओर से कुछ प्रमुख बैंक और फाइनेंस फर्म के साथ समझौता भी किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर उप्लब्ध फाइनेंस प्लान का लाभ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, श्रीराम सिटी यूनियन, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के माध्यम से उठाया जा सकता है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का की पावर

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी के साथ कंपनी बीएलडीसी मोटर उप्लब्ध कराती है। वहीं इसके चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से इसमें लगे बैटरी पैक को 3 घंटे से कम समय में फुल चार्ज कर सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर को 125 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है। वहीं इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड क्रमशः नॉर्मल, इको और पावर मोड उप्लब्ध कराया है।

ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इस स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक कंपनी ऑफर करती है। वहां इसमें आपको रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है। इस स्कूटर में कंपनी ने अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का कॉम्बिनेशन लगाया है।

  • इसके फीचर्स हैं एडवांस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी मल्टी फंक्शन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, स्वैपिंग बैटरी, स्मार्ट रिमोट, अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स उप्लब्ध कराती है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here