Public Haryana News Logo

बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स के साथ बाजार में धाक जमाती आ रही Kia Sonet CNG, जानिए इसकी कीमत

 | 
Kia Sonet CNG
 

नई दिल्ली Kia Sonet CNG: भारतीय मार्केट में CNG कारें अपनी धाक जमा रही हैं। ऐसे में जो लोग पेंट्रोल और डीजल चलित गाड़ियों से चल रहे थे वह भी सीएनजी की ओर रूख कर रहे हैं। वहीं देश में CNG कारों में अधिक से अधिक बिक्री हो रही हैं। वहीं इस समय CNG से चलने वाली SUV भी आने लगी हैं। अब कार कंपनियां हैचबैक और सेडान के साथ में CNG वर्जन को पेश करने में लगी हैं। इसमें किआ मोटर्स ने 4 मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट SUV सॉनेट को CNG वर्जन में पेश करने में जोर लगा रही है।

इस सीएनजी कार का मुकाबला मारुति की सुजुकी ब्रेजा के साथ में आने वाली टाटा नेक्सॉन सीएनजी और हुंड़ई एक्सटर CNG से हो सकता है। वहीं किआ सोनेट सीएनजी की देश में टेस्टिंग हो रही है। खबर ये आ रही है कि आने वाले समय में हुंडई एक्सटर CNG से हो सकता है। किआ सॉनेट की देश में टेस्टिंग भी रही है। आने वाले समय सेल्टॉस और कारेन्स के CNG वेरियंट भी पेश हो सकती है।

फिलहाल आपको आने वाली किआ सॉनेट CNG SUV के बारे में बात करें इसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ में ही 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को भी मिल सकता है। वहीं सॉनेट CNG को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो सॉनेट CNG के माइलेज की बात करें तो 25 से 30 किमी प्रति किलो ग्रामहो सकता है। इस कार के लुक और फीचर्स की बात करें तो CNG अपने पेट्रोल और डीजल वेरियंट के जैसे ही हो सकती है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो सॉनेट CNG अपने पेट्रोल वेरियंट के मुताबले 1 लाख रुपये तक कीमती हो सकती है।

जानकारी के लिए बता दें किआ मोटर्स कुछ दिनों के बाद और भी नई CNG कारों को पेश कर सकती हैं। इसको लेकर मीडिया में खबरे आ रही हैं। सेल्टॉस और कॉरेन्स के CNG वेरियंट भी पेश किए जा सकते हैं। बहराल इस बारे में अब तक किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। आपके लिए ये जानना जरुरी हो गया है कि आने वाले कुछ महीने किआ मोटर्स अपनी टॉप सेलिंग मिडसाइज SUV सेल्टॉस की फेसलिफ्ट मॉडल को पेश कर सकती है। जोकि लुक और फीचर्स में शानदार दिखेगी। किआ मोटर्स आने वाले 5 सालों में अलग-अलग सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पेश करेगी।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here