Movie prime

 iPhone 15 की लॉन्चिंग हुई शुरू, पुराने स्मार्टफोन्स पर मिल रही हजारों की छूट, ऐसे मिलेगा फायदा

 
iPhone 15
 

नई दिल्ली: iphone or Samsung smartphone: अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन से आईफोन में अपग्रेड करवाना चाहते हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका आया है। जहां आप पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर 37 हजार रुपये की छूट में खरीद सकते है। ऐसे में यदि आप सस्ते में आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Apple की तरफ से ऐपल ट्रेड इन को पेश किया गया है, जहां आप पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर नया आईफोन 15 खरीद सकते हैं।

ऐसे उठा पाएंगे छूट का लुत्फ

आपको बता दें कि आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो गई है। जिसे HDFC बैंक कार्ड पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इसे आप ऐपल इंडिया स्टोर और वेबसाइट से प्री-बुक भी कर सकते है।
• Apple सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड4 5G पर 41,500 रुपये की ट्रेड-इन वैल्यू पेश कर रहा है।

• वहीं आप सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर में ट्रेड-इन वैल्यू के तहत 37,000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। साथ ही

• Google के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इस पॉलिसी के तहत 26,000 रुपये की छूट मिल रही है।

• इसके अलावा वनप्लस 11 यूजर 25,000 रुपये की वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।
• साथ ही वनप्लस 10 प्रो फोन को 25,500 रुपये का ऑफर मिल रहा है।

• Vivo X80 Pro फोन पर 26,500 रुपये की छूट का फायदा मिल रहा हैं।

• इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S22+ स्मार्टफोन को 27,300 रुपये की ट्रेड-इन वैल्यू पर भी छूट मिल रही है।

• सैमसंग के दो साल पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन  पर 25,500 रुपये के डिस्काउंट पर भी आईफोन 15 खरीद सकेंगे।
• वहीं iQoo 11 पर 22,000 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू को प्राप्त कर सकते हैं।

है ना कमाल का ऑफर! तो जल्दी से इन डिस्काउंट के जरिए आप ग्राहक iphone 15 को आराम से ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकते हैं।यानी आपको इससे अच्छा मौका आपको कहीं और नहीं मिलने वाला है। फिर फटाफट से इस आईफोन को बुक कर लें।

WhatsApp Group Join Now