ग्लोबल मार्केट में Maruti Suzuki Hustler 23 से 32 kmpl की माइलेज आसानी से देती है

मारुति सुजुकी हसलर का इंजन
दरअसल, इस कार में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको 660 सीसी का पावरफुल टर्बो इंजन मिलता है। इंजन 64ps की पावर और 63Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में मारुति सुजुकी हसलर 23 से 32 किमी प्रति लीटर का माइलेज आसानी से दे देती है। दरअसल ऐसा दावा मारुति की ओर से किया गया है.
मारुति सुजुकी हसलर की विशेषताएं
फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, 360 कैमरा रियर सेंसर पावर साइड मिरर और एयर बैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह 52 एचपी और 63 एनएम टॉर्क पैदा करता है। कार की लंबाई 3395 मिमी, चौड़ाई 1475 मिमी और ऊंचाई लगभग 1660 मिमी है।
मारुति सुजुकी हसलर कीमत
कीमत की बात करें तो यह कार आपको 5 से 7 लाख के बीच मिल जाएगी। जहां तक लॉन्च की बात है तो कार को लॉन्च किया जाएगा खैर ये तो एक अनुमान है. कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.
इन कारों को देगी टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कार पहले से ही बाजार में धूम मचा रही है. दरअसल, इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai i10, Hyundai Extensor, Tata Punch और Citroen जैसी कारों से है।