सिर्फ 10 हजार रुपये में Honda Activa खरीदने का मन है तो, फटाफट देखें ये पुरानी स्कूटी

Honda Activa 5G DLX 2022 की डिटेल
बता दे आपको सेकंड हैंड होंडा एक्टिवा https://www.carandbike.com/ पर लिस्ट किया गया है. असल में यह होंडा एक्टिवा जनवरी 2022 का मॉडल है. यह स्कूटर सेल्फ स्टार्ट हैं. यही नहीं होंडा का यह स्कुटर फिफ्थ जेनरेशन का स्कूटर है. इसकी कीमत सिर्फ और सिर्फ10,000 रुपए रखी गई है. असल में यह स्कूटर पेट्रोल वेरिएंट है और फर्स्ट ओनर है. यही नहीं इसके अलावा आपको बता दें कि इस स्कूटर से कभी कोई एक्सीडेंट भी नहीं हुआ है.
ऐसे खरीदे यूज्ड Honda Activa 5G DLX
आपकी जानकारी के लिए बता दे आप अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो https://www.carandbike.com/ पर जाए. इसके बाद आप मॉडल का नाम सर्च करें. इसके बाद आप अपने बजट का फिल्टर लगाएं जिसके बाद आपको सभी बाइक्स और स्कूटर देखने को मिल जाएंगे. वही आपको बेचने वाले का नंबर आसानी से मिल जाएगा. आप उस नंबर पर कॉल कर बाइक के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं.