अगर आप महिंद्रा की ऑफ-रोडर थार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। इसलिए रोका; जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो बाद में पछताओगे
Oct 17, 2023, 16:26 IST
| 
Mahindra Thar diesel 4X2: महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। लोग इस कार को अच्छे से जानते हैं और इस कार का क्या काम है और लोग इसे किस मकसद से खरीदते हैं ये सब कुछ भी जानते हैं क्योंकि ये भारत की काफी मशहूर ऑफरोडर कार है, अब इस कार के लिए नया वेटिंग पीरियड शुरू हो गया है। अपडेट सामने आ गया है.
महिंद्रा कंपनी की इस गाड़ी का जो पेट्रोल 4X2 वेरिएंट और पेट्रोल 4X4 वेरिएंट है, उसमें 5 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड है और जो इस गाड़ी का डीजल 4X2 वेरिएंट है उस पर 15 से 16 महीने तक का वेटिंग पीरियड है, गाड़ी को बुक करने के बाद और इसके साथ ही इस गाड़ी को हर महीने 10,000 से ज्यादा नई बुकिंग मिल रही है।
4X2 डीजल सबसे सस्ती थार गाड़ी है
महिंद्रा कंपनी की तरफ से यह 4X2 डीजल वेरिएंट सबसे सस्ती थार गाड़ी है, जिसकी कीमत 10.98 लाख रुपए से शुरू होती है, बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 16.94 लाख रुपए से शुरू है और महिंद्रा थार 5-डोर की टेस्टिंग भी चल रही है और साल 2024 के शुरुआत में लांच हो सकती है।