Public Haryana News Logo

Hyundai Creta को भी पीछे छोड़ दिया Honda Elevate SUV को 6 जून को लॉन्च किया जाएगा

 Honda Elevate: बीते कुछ सालों में धीरे-धीरे होंडा कार्स इंडिया का पोर्टफोलियो घटकर सिर्फ दो कारों तक सीमित हो गया है। मौजूदा समय में होंडा अपनी दो सेडान- अमेज और सिटी बेच रही है। लेकिन, अब कंपनी अगले महीने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक नई मिड साइज एसयूवी पेश करने वाली है।
 | 
Honda Elevate SUV, Honda Elevate, Honda Elevate SUV Launch, Honda Elevate SUV Launch Date, Elevate SUV launch Date, Hyundai Creta, Hyundai Creta Rival, Hyundai Creta Rival SUV, होंडा एलिवेट, होंडा एलिवेट लॉन्च डेट होंडा एलिवेट एसयूवी, होंडा एलिवेट की कीमत, होंडा एलिवेट के फीचर्स
Hyundai Creta Rival- Honda Elevate: बीते कुछ सालों में धीरे-धीरे होंडा कार्स इंडिया का पोर्टफोलियो घटकर सिर्फ दो कारों तक सीमित हो गया है। मौजूदा समय में होंडा अपनी दो सेडान- अमेज और सिटी बेच रही है। लेकिन, अब कंपनी अगले महीने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक नई मिड साइज एसयूवी पेश करने वाली है। ऑल-न्यू होंडा एलिवेट एसयूवी 6 जून 2023 को भारत में डेब्यू करेगी। इसके ग्लोबल प्रीमियर से पहले जापानी कार निर्माता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एसयूवी का आधिकारिक टीजर जारी किया है।

आगामी होंडा एलिवेट पांचवीं पीढ़ी की सिटी सेडान के साथ प्लेटफॉर्म साझा कर सकती है। इसकी लंबाई लगभग 4।2 मीटर से 4।3 मीटर तक हो सकती है। इसमें विदेशों में बिकने वाली सीआर-वी और एचआर-वी एसयूवी के डिजाइन एमिलेंट्स नजर आ सकते हैं। उम्मीद की जा सकती है कि यह मिड-साइज़ SUV काफी फीचर लोडेड होगी। इसे लेवल-2 ADAS भी दिया जा सकता है। हालांकि, लेटेस्ट टीजर इमेज सिर्फ सामान्य इलेक्ट्रिक सनरूफ नजर आ रही है, न कि पैनोरमिक सनरूफ।

सिटी सेडान की तरह ही होंडा एलिवेट एसयूवी को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। पहला ऑप्शन 1।5-लीटर NA पेट्रोल इंजन (121 बीएचपी) हो सकता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के साथ जोड़ा जा सकता है। वहीं, दूसरे ऑप्शन के रूप में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 1।5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट दी जा सकती है, इसमें ई-सीवीटी हो सकता है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here