Movie prime

 Honda Elevate: Oops अब Creta-Seltos का क्या होगा, amazing फीचर्स के साथ आ गई ये कार

 
— Honda Car India (@HondaCarIndia) September 4, 2023  एलिवेट के बेस मॉडल में 8 इंच का टच इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, चार स्पीकर्स का साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग कंट्रोल और कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसका प्रीमियम मॉडल 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 8 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम, ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम) जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है.  होंडा एलिवेट के हर एक वेरिएंट की कीमत Honda Elevate SV मैनुअल – 10. 99 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate V मैनुअल – 12.11 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate V सीवीटी ऑटोमेटिक – 13.21 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate VX मैनुअल – 13.50 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate VX सीवीटी ऑटोमेटिक – 14. 60 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate ZX मैनुअल – 14.90 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate ZX सीवीटी ऑटोमेटिक – 15.60 लाख (एक्स-शोरूम)
 होंडा एलिवेट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इस SUV को कुल चार वेरिएंट ऑप्शन SV, V, VX और ZX में खरीदा जा सकता है. इस मिड साइज SUV की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.99 लाख तक जाती है. ये कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं.

एलिवेट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये 121 PS की पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को कंट्रोल करने के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चुना जा सकता है.

कंपनी एलिवेट पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारेंटी दे रही है. इसके अलावा कस्टमर कुछ एक्स्ट्रा अमाउंट देकर वारेंटी को 5 साल तक बढ़वा सकते हैं. इसके अलावा एनी टाइम वारेंटी ऑप्शन भी दिया जा रहा है, जिसके साथ 10 साल तक का कवरेज मिलेगा.

Honda Elevate के फीचर्स

— Honda Car India (@HondaCarIndia) September 4, 2023

एलिवेट के बेस मॉडल में 8 इंच का टच इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, चार स्पीकर्स का साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग कंट्रोल और कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसका प्रीमियम मॉडल 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 8 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम, ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम) जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है.

होंडा एलिवेट के हर एक वेरिएंट की कीमत

Honda Elevate SV मैनुअल – 10. 99 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate V मैनुअल – 12.11 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate V सीवीटी ऑटोमेटिक – 13.21 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate VX मैनुअल – 13.50 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate VX सीवीटी ऑटोमेटिक – 14. 60 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate ZX मैनुअल – 14.90 लाख (एक्स-शोरूम) Honda Elevate ZX सीवीटी ऑटोमेटिक – 15.60 लाख (एक्स-शोरूम)

WhatsApp Group Join Now