Public Haryana News Logo

इस तारीख को होगा धमाका Hero की नई स्पोर्ट्स बाइक Karizma लेगी एंट्री

 | 
New Hero Karizma
New Hero Karizma: sports bike की डिमांड आज के समय काफी ज्यादा बढ़ गई है। भारतीय युवा कुछ एक्स्ट्रा पैसे लगाकर एक जबरदस्त लुक वाली powerful bike खरीदने की चाहत रखते हैं। ऐसे में हीरो को भी इस सेगमेंट में एक बाइक लॉन्च करनी थी। तो कंपनी ने अपनी पुरानी Hero Karizma को नए लुक पर लॉन्च करने की बात कही है। इसमें आपको बिल्कुल ही नया डिजाइन देखने को मिलेगा।


नए इंजन के साथ Hero Karizma 2023
कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया है की नई Hero Karizma 2023 (Hero Karizma 2023) में 210 सीसी का इंजन मिलेगा। इस इंजन के द्वारा जबरदस्त generate power किया जाएगा। इसलिए यह कंपनी की सबसे मजबूत बाइक होने वाली है।

इसके माइलेज और सस्पेंशन की जानकारी अभी नहीं दी गई है। हालांकि बताया गया है कि इसमें कई ड्राइविंग मोड दिए जाएंगे और इस पर इसका माइलेज निर्भर करने वाला है। यानी कि यह बाइक 30 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखने वाली है। वहीं इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है। लेकिन इसमें एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा।

बात करें इसलिए स्पोर्ट्स बाइक के पीछे की तो इसमें हमें मोबाइल कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, ब्लूटूथ, वाईफाई, फ्यूल इंडिकेटर, राइडिंग मोड, साइड स्टैंड लाइट और एलईडी हेडलाइट दिए जाएंगे। इसका फुली फ्लेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक पर जैसा होने वाला है जो इसे बहुत ही खूबसूरत बनाएगा।

जैसा कि हमें पता है कि हीरो अपनी बाईकों को हमेशा ही मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर बनती है। इसलिए नई हीरो करिज्मा (Hero Karizma) भी मिडिल क्लास के बजट में ही आएगी। 210 सीसी के इंजन के साथ आने वाली यह बाइक 1.20 लाख रुपए तक में लांच होगी।


 

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here