Public Haryana News Logo

हीरो स्प्लेंडर प्लस पर पहली बार मिल रहा ऐसा ऑफर, 18 हजार में चमचमाती बाइक मिलेगा घर

 | 
HERO SPLENDOR PLUS
 

नई दिल्लीः ऑटो कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए लोगों को नए-नए ऑफर देती रहती हैं, जिनका असर भी देखने को मिलता है। देशभर में अब मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है, जिससे बिक्री में भी गिरावट भी दर्ज की जा रही है। दूसरी ओर भारत में अब कुछ दिनों पर त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है, जो ऑटो कंपनियों को नई खुशियां लेकर आती है।

त्योहारों पर लोग बाइक और गाड़ियों की खरीदना पसंद करते हैं। इस बीच अगर आपके पास कोई काम नहीं और आप बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो प्लीज देर नहीं करें। देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली हीरो स्प्लेंडर प्लस लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है। इस बाइक पर कंपनी की ओर से फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, जिसके तहत आप कुल 18,000 रुपये जमा कर घर ला सकते हैं।

हीरो स्प्लेंडर की शोरूम में कितनी कीमत

ऑटो की धाकड़ कंपनियों में गिने जाने वाली हीरो अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक पर फाइनेंस प्लान दे रही है। बाइक की शोरूम में कीमत की बात करें तो 75 हजार रुपये तक तय की गई है। आप खरीदारी करने का विचार कर रहे हैं तो टेंशन ना लें। फाइनेंस प्लान के अनुसार आप इसे कुल 18 हजार रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं।

खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। इसके बाद आपको फिर हर महीना EMI चुकानी होगी। इसके साथ आप SPLENDOR + I3S DRUM BRAKE BLACK & ACCENT) खरीदने की सोच रहे हैं तो 75,811 रुपये कीमत है। बाइक ऑन रोड होने पर कीमत 90 हजार रुपये होगी इसकी खरीदारी को आप 18,000 रुपये डाउनपेंमेंट देनी होगी। इसके बाद फिर आपको मंथली 2,603 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। इसके बाद तीन साल के इस लोन में आपसे सिर्फ 12,697 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

जानिए बाइक के फीचर्स

हीरो स्प्लेंडर प्लस के फीचर्स की बात करें तो बहुत ही दमदार हैं। स्प्लेंडर प्लस में इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेगमेंट-फर्स्ट फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट शामिल किए गए हैं, जो बाकी बाइकस के अपेक्षा काफी बेहतर हैं। इसके साथ ही आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम’ भी दिया जा रहा है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here