Movie prime

 हीरो की बाइक-स्कूटर की शोरूम बिक्री शानदार, सितंबर में 5.36 लाख टू-व्हीलर, स्प्लेंडर का क्रेज़

 
Hero Motocorp Best Selling Motorcycle And Scooter
 
Hero Motocorp Best Selling Motorcycle And Scooter: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के साथ ही दुनियाभर के टू-व्हीलर मार्केट में अपने सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट्स के दम पर सबसे ज्यादा पहचान बनाई और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। यह साल हीरो के लिए अब तक काफी अच्छा रहा रहा है और सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि इस कंपनी के टू-व्हीलर्स की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। आगामी फेस्टिवल सीजन में हीरो की बाइक और स्कूटर की बिक्री में और ज्यादा तेजी की संभावना है। पिछले महीने, यानी सितंबर 2023 के आंकड़े देखें तो इस अवधि में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 5,36,499 टू-व्हीलर्स बेचे। हीरो स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स जैसी बाइक की बंपर बिक्री होती है।
हीरो मोटोकॉर्प की बादशाहत
हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2023 में सालाना रूप से 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज कराई है। वहीं, मंथली सेल में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। बीते अगस्त 2023 में हीरो ने 4,88,717 टू-व्हीलर्स बेचे थे। हीरो ने बीते सितंबर में डोमेस्टिक मार्केट और एक्सपोर्ट मिलाकर 536,499 टू-व्हीलर्स बेचे, जिनमें 494,270 यूनिट मोटरसाइकल और 42,229 यूनिट स्कूटर के थे। हीरो ने पिछले महीने डोमेस्टिक मार्केट में 519,789 बाइक और स्कूटर बेचे। वहीं, 16,710 यूनिट एक्सपोर्ट किए गए। आने वाले फेस्टिवल सीजन में हीरो को पॉपुलर बाइक और स्कूटर की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिल सकती है।

हीरो के पॉपुलर बाइक और स्कूटर
फिलहाल आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प की टॉप सेलिंग बाइक स्प्लेंडर प्लस और सुपर स्प्लेंडर की हर महीने बंपर बिक्री होती है। इसके साथ ही कम्यूटर सेगमेंट में एचएफ डीलक्स, पैशन प्रो और ग्लैमर जैसी बाइक के साथ ही एक्सपल्स 200, एक्स्ट्रीम 160 और करिज्मा एक्सएमआर 210 जैसी स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक भी बिकती है। हीरो मोटोकॉर्प के जूम, प्लेजर प्लस, डेस्टिनी और माएस्ट्रो जैसे स्कूटर भी बिकते हैं। हालिया लॉन्च करिज्मा एक्सएमआर 210 को लॉन्च कर हीरो मोटोकॉर्प ने बजट स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के सामने बेहतरीन विकल्प पेश किए हैं। साथ ही एक अक्टूबर के इसकी कीमत बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर दी है।
WhatsApp Group Join Now