Movie prime

 34 किमी तक मजबूर, केबिन में केवल जगह; 5.54 लाख रुपये की कार फिर बनी नंबर-1

 
34km तक माइलेज, केबिन में स्पेस-ही-स्पेस; फिर नंबर-1 बनी 5.54 लाख की कार
 

Top Selling Car In February 2024- Maruti Wagon R: दो दशकों से भी ज्यादा समय से इंडियन कार मार्केट में मौजूद मारुति सुजुकी वैगनआर कई अपग्रेड्स और फेसलिफ्ट्स से गुजर चुकी है. इसीलिए, यह कार फीचर्स, माइलेज, स्पेस और अफोर्डेबिलिटी के साथ प्रैक्टिकल बनी हुई है.

यही कारण है कि मारुति सुजुकी वैगनआर आज भी बहुत खरीदी जाती है. बीते फरवरी के महीने में भी वैगनआर टॉप सेलिंग कार रही है. फरवरी 2024 में वैगनआर की कुल 19,412 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 15% बढ़ी है क्योंकि फरवरी 2023 में 16,889 यूनिट्स बिकी थीं.

दो इंजन ऑप्शन

वैगनआर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, पहला 67पीएस और 89एनएम जनरेट करने वाला 1-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 90पीएस और 113एनएम जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन. पहले वाले (1-लीटर) इंजन के साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है, सीएनजी पर यह 57पीएस और 82.1एनएम बनाता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स चॉइस मिलती है. 

34km तक माइलेज

-- 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल- 23.56 kmpl

-- 1-लीटर पेट्रोल एएमटी- 24.43 kmpl

-- 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल- 24.35 kmpl

-- 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी- 25.19 kmpl

-- 1-लीटर पेट्रोल (सीएनजी पर)- 34.05 km/kg

केबिन स्पेस और फीचर्स

मारुति सुजुकी वैगनआर टॉलबॉय डिजाइन के साथ आती है, जिसकी वजह से इसका केबिन काफी स्पेशियस लगता है और अच्छा हेडरूम मिल जाता है. इसमें 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड फोन कंट्रोल्स, 14 इंच अलॉय व्हील, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं.

कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू

इसकी प्राइस रेंज 5.54 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें दो सीएनजी वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमत 6.45 लाख रुपये और 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

WhatsApp Group Join Now