Public Haryana News Logo

34km माइलेज वाली धांसू कार! टाटा, हुंडई की नही मारुती की ये है खरीदने से होगी भारी बचत

 | 
टाटा, हुंडई की नही मारुती की ये है
 

नई दिल्ली: देश में महंगाई के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतनी ज्यादा चढ़ गई है, कि  लोग नई गाड़ियां खरीदने से पहले काफी रिसर्च करने लग गए हैं: ऐसे में आप भी फुल पैसा वसूल कर खरीदना चाहते हैं: तो आपके लिए यहां पर मारुति सुजुकी की करीब 36 किलोमीटर तक का माइलेज देने वाली बड़ी फैमिली कर की जानकारी लाए हैं।

दरअसल यहां पर बात हो रही है मारुति वैगन आर के बारे में । कंपनी के वैगन आर का वीएक्स आई वेरिएंट मिडल ट्रिम है जो पूरी तरह से फुल पैसा वसूल लोगों के लिए साबित हो रहा है। जिससे ये गाड़ी दशकों से राज कर रही है।

वैगन आर वीएक्सआई इंजन और माइलेज


कंपनी वैगन आर वीएक्सआई में दमदार इंजन लगाया है, इसमें 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 65 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, खास बात ये है कि कार में कंपनी सीएनजी वेरिएंट भी ऑफर करती है, जिसके बदौलत पेट्रोल पर करीब 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और सीएनजी पर माइलेज 34 किलोमीटर से 36 किलोमीटर प्रति किलो के बीच आता है।

मारुती वैगन आर वीएक्सआई कीमत

वही वैगन आर वीएक्स आई आपको 5.99 लाख रुपये  शुरु होकर  ऑन रोड कीमत करीब 6.80 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत राज्यों के हिसाब से कुछ अलग हो सकती है।

वही कंपनी इस कार के सिल्की सिलवर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैग्मा ग्रे, सॉलिड वॉइट, पूल साइड ब्लू और नटमेग ब्राउन जैसे शानदार कलर ऑप्सन में सेल कर रही है।

मारुती वैगन आर वीएक्सआई के फीचर्स

वही वैगन आर वीएक्सआई फीचर्स के मामले में काफी धांसू है, जिसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स फ्रंट और रियर पावर विंडोज रियर व्हील कवर और 2 पैसेंजर एयरबैग जैसी खासियतें देखी जाती है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here