Public Haryana News Logo

Best car in 10 lakh: ₹10 लाख में ये कारें आप भी ला सकते हैं घर 10 लाख तक के बजट में मिलेंगी ये डीजल गाड़ियां

 | 
Mahindra XUV300 से Tata Nexon तक, 10 लाख तक के बजट में मिलेंगी ये डीजल गाड़ियां
 

Best car in 10 lakh: कार की दुनिया बहुत बड़ी है और यह पूरी तरह से बजट पर डिपेंड करता है. अगर आपका बजट 10 लाख रुपये के आस-पास (Cars under 10 Lakh) है तो आप कुछ अच्छी चुनिंदा कारों में से अपनी पसंद का चुनाव कर सकते हैं. इसमें आप सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी या हैचबैक में से कोई भी कार खरीद सकते हैं. ये कारें फीचर्स, माइलेज या कम्फर्ट में भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी.   

Tata Altroz का इतने में मिलेगा डीजल मॉडल

टाटा मोटर्स के इस कार का डीजल वेरिएंट 8 लाख 14 हजार 900 रुपये से शुरू होती है, ये दाम इस कार के XE प्लस वेरिएंट का है. वहीं, इस कार के डीजल ऑप्शन के टॉप वेरिएंट का दाम 10 लाख 49 हजार 900 रुपये (XZ प्लस डार्क) है. टाटा की इस कार में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Mahindra XUV300 के डीजल वेरिएंट की इतनी है कीमत

महिंद्रा की इस एसयूवी कार के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 90 हजार 300 रुपये है. इस कार में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, ये कार आपको 6 स्पीड AMT और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिल जाएगी.

Kia Sonet के डीजल वेरिएंट की चेक करें कीमत

किआ की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 95 हजार रुपये है. इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है.

Tata Nexon के डीजल वेरिएंट की कीमत के बारे में जानिए

टाटा मोटर्स के इस पॉपुलर कार का डीजल वेरिएंट 9 लाख 99 हजार 900 रुपये से शुरू होता है, ये दाम इस कार के XM वेरिएंट का है. 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आने वाले इस कार के टॉप डीजल वेरिएंट का दाम 13 लाख 84 हजार 900 रुपये (एक्स शोरूम) है. ये कार आप लोगों को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिल जाएगी.

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here